Ratlam Shiv Mandir Vandalized: रात करीब 10 बजे पंचायत भवन के सामने स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। सूचना मिलते ही बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।पुलिस ने आरोपी राधेश्याम मालवीय (50) को हिरासत में ले लिया। ग्रामीण रात 12 बजे तक बिरमावल पुलिस चौकी पर डटे रहे और विरोध दर्ज कराया।
रतलाम जिले के बिरमावल गांव में रविवार रात करीब 10 बजे पंचायत भवन के सामने स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। एक व्यक्ति ने लाठी से मां पार्वती, भगवान कार्तिकेय और नंदी की मूर्तियों को तोड़ दिया। हमले में त्रिशूल और शिवलिंग पर लगे तांबे के नाग को भी नुकसान पहुंचा।
मूर्तियां तोड़ने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम मालवीय (50) को हिरासत में ले लिया। ग्रामीण रात 12 बजे तक बिरमावल पुलिस चौकी पर डटे रहे और विरोध दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम मालवीय (50) को हिरासत में ले लिया। ग्रामीण रात 12 बजे तक बिरमावल पुलिस चौकी पर डटे रहे और विरोध दर्ज कराया।
रात 1 बजे थाने पहुंचे ग्रामीण, FIR दर्ज कराई
घटना के विरोध में ग्रामीण रात 1 बजे बिलपांक थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि सावन माह के आखिरी सोमवार पर सामूहिक रुद्राभिषेक होना था, लेकिन उससे पहले मूर्तियां तोड़े जाने की घटना हुई।
पांच में से तीन प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त, नंदी का सींग टूटा
मंदिर में शिव परिवार की कुल पांच प्रतिमाएं थीं। इनमें मां पार्वती और भगवान कार्तिक की मूर्तियों को लाठी से गिरा दिया गया, जिससे वे टूटकर स्थान से अलग हो गईं। नंदी की मूर्ति के सिर पर लाठी मारने से एक सींग टूट गया। साथ ही त्रिशूल और शिवलिंग पर लगाया गया तांबे का नाग भी क्षतिग्रस्त हुआ।
हरियाणा के रामपाल का अनुयायी बताया गया आरोपी
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी राधेश्याम, हरियाणा के रामपाल महाराज का अनुयायी है। वह मूर्तियों पर लाठी चला रहा था। ग्रामीणों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उल्टा लोगों से झगड़ने लगा। बड़ी मुश्किल से उसे काबू किया गया। ग्रामीणों ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने जताया विरोध, कड़ी कार्रवाई की मांग
गांव के सरपंच प्रतिनिधि रमेश डिंडोर, उपसरपंच महेश्वरसिंह सहित अर्पित जैन, विकास पिपाड़ा, उमेश पाटीदार, धनंजय पाटीदार, कान्हा पाटीदार, राजेंद्र सिंह दरबार, राहुल रावल, गणेश सोनी और प्रमोद गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण रात में मंदिर पहुंचे और नारेबाजी कर विरोध जताया। सभी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मंदिर में जल्द नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी
बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। क्षतिग्रस्त मूर्तियों को संभालकर रखा गया है और जल्द नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।