Omkareshwar Iconic Bridge: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 146 करोड़ की लागत से यह पुल तैयार करेगी, जिसमें से 17 करोड़ रुपए पुल की सजावट पर खर्च होंगे। यह ब्रिज मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा नेशनल हाईवे ब्रिज होगा। इसे आध्यात्मिक पर्यटन को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ब्रिज के लिए राशि स्वीकृत कर दी है।
Omkareshwar Iconic Bridge: इंदौर से खंडवा और आगे हैदराबाद तक जाने वाला नया नेशनल हाईवे सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि इस पूरे रूट का कायाकल्प करने वाला प्रोजेक्ट है। इसी सड़क पर ओंकारेश्वर के पास नर्मदा नदी पर एक नया पुल बन रहा है, जो साधारण नहीं, बल्कि एक आईकॉनिक ब्रिज है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 146 करोड़ की लागत से यह पुल तैयार करेगी, जिसमें से 17 करोड़ रुपए पुल की सजावट पर खर्च होंगे।
इंदौर-खंडवा रोड पर खंडवा के मोरटक्का गांव में नर्मदा नदी पर बन रहा यह ब्रिज मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा नेशनल हाईवे ब्रिज होगा। इसे आध्यात्मिक पर्यटन को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। यह ब्रिज इंदौर से ऐदलाबाद (महाराष्ट्र) तक बन रहे नेशनल हाईवे के जरिए देश के दो हिस्सों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ब्रिज के लिए राशि स्वीकृत कर दी है।
खूबसूरत नजारा पेश करेगा ब्रिज
NHAI 17 करोड़ की लागत से इस ब्रिज की साज-सज्जा करेगी। ब्रिज की डिजाइन खास होगी और लाइटिंग इसे और आकर्षक बनाएगी। ब्रिज से गुजरते समय वाहन धीमे होंगे, ताकि यात्री माता नर्मदा के दर्शन कर सकें। दोनों ओर माता अहिल्या की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। यह ब्रिज न केवल सड़क संपर्क को मजबूत करेगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ओंकारेश्वर जैसी धार्मिक नगरी में बन रहा यह ब्रिज नर्मदा मैया और हमारी संस्कृति को समर्पित होगा। उनका प्रयास है कि यह पुल देखने में अद्भुत हो और श्रद्धा का प्रतीक बने। इस सड़क के बनने के बाद इंदौर से सिर्फ सवा घंटे में ओंकारेश्वर पहुंचा जा सकेगा। साथ ही, यह ब्रिज इंदौर-खंडवा-हैदराबाद मार्ग पर यात्रा को सुगम बनाएगा और ओंकारेश्वर को नई पहचान देगा।
सांसद लालवानी ने की थी आईकॉनिक ब्रिज की मांग
नर्मदा नदी पर बनने वाले इस ब्रिज को आईकॉनिक बनाने की मांग सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की थी। उन्होंने कहा था कि ओंकारेश्वर, 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है, और वहां बनने वाला यह ब्रिज धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व को दर्शाए। गडकरी ने सांसद की मांग को स्वीकार करते हुए ब्रिज के सौंदर्यीकरण के लिए 17 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की।
मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा नेशनल हाईवे ब्रिज
मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बनने वाला यह ब्रिज प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा नेशनल हाईवे ब्रिज होगा। इस हाई-लेवल ब्रिज की लंबाई 1275 मीटर, यानी करीब सवा किलोमीटर है। ब्रिज की कुल लागत 146 करोड़ रुपये है। यह 60 पिलर और 60 स्पैन पर तैयार होगा। नदी में पिलर की ऊंचाई 28-29 मीटर और किनारों पर 12 से 15 मीटर होगी। ब्रिज के अप और डाउन ट्रैक की चौड़ाई 16-16 मीटर, यानी कुल 32 मीटर होगी। ब्रिज बनाने वाली मंगलम कंपनी के ठेकेदार विपिन पटेल ने बताया कि पानी की वजह से निर्माण में दिक्कत आ रही है। नदी में टरबाइन का पानी तेज गति से आ रहा है, जिसके कारण हैवी मशीनों को भी खतरा है। NHAI ने शासन से इस मुद्दे पर बात की है।
देश के दो हिस्सों को जोड़ेगा हाईवे
इंदौर से ऐदलाबाद (महाराष्ट्र) तक बन रहा यह नेशनल हाईवे देश के उत्तर और दक्षिण हिस्सों को जोड़ेगा। हाईवे बनने के बाद इंदौर से हैदराबाद की सीधी कनेक्टिविटी होगी, जिससे व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। उज्जैन के महाकाल मंदिर और खंडवा के ओंकारेश्वर मंदिर में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। 2028 के उज्जैन सिंहस्थ से पहले यह हाईवे तैयार हो जाएगा। इससे इंदौर से खंडवा दो से ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा और वाहन दुर्घटनाएं कम होंगी। प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
215 किलोमीटर हाईवे की लागत 5427 करोड़
यह नेशनल हाईवे 6 पैकेज में बन रहा है। कुल 215 किलोमीटर लंबे हाईवे की लागत 5427 करोड़ रुपये है। इंदौर से खंडवा के बीच 4 पैकेज का काम शुरू हो चुका है, जिसमें दो पैकेज का काम 100 फीसदी पूरा हो गया है। बुरहानपुर से मुक्ताईनगर (ऐदलाबाद) तक के दो पैकेज का काम हाल ही में शुरू हुआ है।