ICC Respond To BCB To Play In India: मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को IPL 2026 से रिलीज करने के विवाद के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की हेकड़ी पर ICC ने सख्ती दिखाई है। BCB ने ICC से मांग की थी कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में बांग्लादेश के भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका (Sri Lanka) शिफ्ट कर दिया जाए, क्योंकि “सुरक्षा चिंताएं” हैं। लेकिन ICC ने साफ इनकार कर दिया और कहा – “कोई मैच शिफ्ट नहीं होगा, भारत में ही खेलना पड़ेगा। अगर नहीं आए तो क्वालीफाई नहीं कर पाओगे!”
ICC का सख्त स्टैंड
ICC ने BCB को जवाब में कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल पहले से तय है और कोई बदलाव नहीं होगा। बांग्लादेश ग्रुप-सी में है, जहां उनके चार लीग मैच हैं – तीन कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में और एक मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में। ICC ने चेतावनी दी कि अगर बांग्लादेश टीम भारत नहीं आती, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और अंक नहीं मिलेंगे। ICC के एक अधिकारी ने कहा, “यह बांग्लादेश का आंतरिक मामला नहीं। टूर्नामेंट की अखंडता सबसे ऊपर है।”
पूरा विवाद क्या है?
बीसीसीआई (BCCI) ने KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया था, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसा के “हाल के घटनाक्रमों” को देखते हुए। मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ में खरीदा गया था। BCB ने इसे “भेदभाव” बताया और IPL प्रसारण रोकने तक की धमकी दी। BCB के स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरो (Asif Nazrul) ने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। लेकिन ICC ने BCB की इस अपील को खारिज कर दिया।
BCB अब बैकफुट पर है। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि वे ICC से फिर बात करेंगे, लेकिन फिलहाल कोई नया प्लान नहीं है। बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस में गुस्सा है, लेकिन टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने का रिस्क नहीं लेना चाहती।
भारत का स्टैंड
बीसीसीआई ने इस पर कोई नया कमेंट नहीं किया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक भारत तैयारियों में जुटा है। कोलकाता में बांग्लादेश के तीन मैच हैं – इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होगा। बांग्लादेश का ग्रुप सबसे टफ है। अब BCB को फैसला करना है – हार मानकर भारत आना या वर्ल्ड कप का सपना छोड़ना। ICC ने साफ कर दिया – “भारत आओ, वरना क्वालीफाई नहीं करोगे!” यह विवाद भारत-बांग्लादेश क्रिकेट रिलेशंस को और तनावपूर्ण बना रहा है।
