IBPS PO Final Result 2025 बुधवार, 15 जनवरी को जारी कर दिया गया है। बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इस परिणाम के साथ ही प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने CRP-PO/MT-XV के अंतिम परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपलोड किए हैं। उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। यह चयन सीधे तौर पर सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में नियुक्ति का आधार बनेगा।
IBPS PO Final Result 2025: मेरिट लिस्ट कैसे तैयार हुई?
इंटरव्यू राउंड कुल 100 अंकों का था। इसमें बैंकिंग ज्ञान, संवाद कौशल, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और परिस्थितिजन्य समझ को परखा गया। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने जरूरी थे, वहीं SC, ST, OBC और दिव्यांग वर्ग के लिए यह सीमा 35 प्रतिशत रखी गई थी।
आईबीपीएस पीओ की चयन प्रक्रिया काफी पारदर्शी और जटिल होती है। इस साल भी फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करने के लिए मुख्य परीक्षा (Mains) और इंटरव्यू के अंकों को जोड़ा गया है। नियमों के मुताबिक, मुख्य परीक्षा का वेटेज 80 प्रतिशत रखा गया है, जबकि इंटरव्यू राउंड को 20 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। इन दोनों चरणों के संयुक्त स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को बैंक अलॉट किए गए हैं।
IBPS ने मेन्स रिजल्ट के बाद इंटरव्यू आयोजित किया था। प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त 2025 में और मेन्स 12 अक्टूबर को हुई थी। अब फाइनल मेरिट लिस्ट के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी होने की उम्मीद है।
रिजल्ट चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपना परिणाम देख सकते हैं:
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर फ्लैश हो रहे ‘CRP-PO/MT-XV Final Result’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
- यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड (जन्म तिथि) दर्ज करें।
- कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आपका IBPS PO Final Result 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
बैंक अलॉटमेंट और अगली प्रक्रिया
जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में होगा, उन्हें अस्थायी रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में आवंटित किया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। सभी प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक पूरी होने पर ही नियुक्ति की पुष्टि होगी।
यह भर्ती प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए है। चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी बैंकों में तैनात किया जाएगा। IBPS हर साल लाखों उम्मीदवारों के लिए बैंकिंग भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है।
भर्ती परीक्षा का पूरा सफर
इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत अगस्त 2025 में हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त को किया गया था। इसके बाद सफल उम्मीदवारों ने 12 अक्टूबर 2025 को मुख्य परीक्षा दी थी। मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, जिसका समापन अब इस फाइनल रिजल्ट के साथ हुआ है।

उपलब्ध विवरणों के अनुसार, IBPS जल्द ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीखें घोषित करेगा। चयनित अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट और ईमेल के जरिए सूचना भेजी जाएगी।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi
