आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा (IAS Santosh Verma) फिर से सुर्खियों में हैं। ब्राह्मण बेटियों पर उनकी पुरानी टिप्पणी के बाद अब अजाक्स (Ajax Association) के प्रांतीय सम्मेलन में दिए बयान का एक नया वीडियो वायरल हो गया है। (Santosh Verma Controversy) 23 नवंबर को अम्बेडकर मैदान में हुए इस कार्यक्रम में वर्मा को एससी-एसटी अधिकारी-कर्मचारी संघ का अध्यक्ष चुना गया। यहां उन्होंने हाईकोर्ट पर सीधा आरोप लगाया कि एससी-एसटी बच्चों को सिविल जज बनाने से रोका जा रहा है। ये बयान सवर्ण समाज में आग लगा रहा है।
संतोष वर्मा का हाईकोर्ट पर तीखा प्रहार
वीडियो में वर्मा ने कहा, “एसटी वर्ग के बच्चों को सिविल जज कोई और नहीं, बल्कि हाईकोर्ट नहीं बनने दे रहा है।” (SC-ST Reservation Issue) उन्होंने हाल के एग्जाम का जिक्र करते हुए दावा किया कि एससी-एसटी कैंडिडेट्स योग्य हैं, लेकिन कटऑफ और इंटरव्यू में जानबूझकर कम मार्क्स देकर रोका जाता है। “आपने कटऑफ 50 प्रतिशत रखा, लेकिन 49.95 नंबर देकर पास नहीं होने दिया। इंटरव्यू में 20 की जगह 19.5 मार्क्स,” उन्होंने कहा। वर्मा ने इसे बाबा साहब के संविधान का उल्लंघन बताया।
सवर्णों का बीज खत्म हो रहा’: वर्मा की चेतावनी
संतोष वर्मा ने आगे कहा, “इस तरह सवर्णों का न्यायपालिका में बीज ही खत्म हो जाएगा। हमारी आखिरी पीढ़ी है, जो लड़ाई लड़ सकती है।” ये बयान ब्राह्मण और सवर्ण संगठनों को चुभ गया। वर्मा का तर्क था कि एससी-एसटी बच्चे आईएएस, आईपीएस बन सकते हैं, लेकिन सिविल जज क्यों नहीं? उन्होंने आरक्षण को मजबूत करने की मांग की।
पुराना बयान फिर गरमाया: ब्राह्मण बेटी को ‘गिफ्ट’ की बातये नया वीडियो वर्मा के पुराने विवाद को हवा दे रहा है, जहां उन्होंने कहा था, “आरक्षण तब तक चले जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण बेटी गिफ्ट न दे या रिश्ता न जोड़े।” इस पर पूरे मध्य प्रदेश में विरोध हुआ। ब्राह्मण समाज ने इफिगी जलाए, धरना दिया।
सवर्ण समाज का आक्रोश: सीएम हाउस घेराव की तैयारीसवर्ण संगठनों ने अब ‘ऑपरेशन बगावत’ लॉन्च किया है। 14 दिसंबर को सीएम हाउस का घेराव करेंगे। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने 11 दिसंबर को बैठक बुलाई। मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को मेमोरेंडम दिया। डिमांड है- वर्मा पर एक्शन, एससी-एसटी एक्ट निरस्त।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
