आईएएस संतोष वर्मा ने ब्राम्हाण की बेटियों पर दिया विवादित बयान, कांग्रेस प्रवक्ता ने कार्रवाई की उठाई मांग

IAS संतोष वर्मा के कथित विवादित बयान से जुड़े समाचार की तस्वीर

भोपाल। अजाक्स के अधिवेशन में आरक्षण को लेकर बोलते हुए मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने ब्राम्हाण की बेटियों पर एक विवादित बयान दे डाला। उनके इस बयान की निंदा शुरू हो गई है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता और राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य संगीता शर्मा ने आईएएस संतोष वर्मा के इस बयान को सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा बताते हुए सरकार से आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें निलंबित करने की मांग उठाई है।

इस तरह का सामने आ रहा बयान

दरअसल संतोष वर्मा का एक बयान तेजी से सामने आ रहा है। वे अजाक्स के अधिवेशन में आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए यह कहते हुए वायरल हो रहे है कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं करता या उसके साथ संबंध नहीं बनाता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। संतोष वर्मा के इस बयान को संगीता शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न केवल पूरे समाज को आहत करता है, बल्कि यह संवैधानिक मर्यादाओं का भी घोर उल्लंघन है।

पहले भी दे चुके है विवादित बयान

कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है कि आईएएस संतोष वर्मा पर पहले भी कई तरह के गंभीर आरोप लग चुके है। उन्होने दावा किया है कि आईएएस संतोष वर्मा ने दस्तावेजों में फर्जी हस्ताक्षर कर प्रमोशन लेने से लेकर महिला शोषण तक के आरोप लग चुके हैं और वह जेल भी जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह अनैतिकता और सत्ता के दुरुपयोग का हिस्सा है। संगीता शर्मा ने मांग उठाई है कि सरकार इस मामले में तत्काल हस्ताक्षेत्र करें, अन्यथा इसके परिणाम खराब आ सकते है। उन्होने मांग किया है कि आईएएस संतोष वर्मा के बयान की उच्च स्तरीय जांच कर उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाए। संतोष वर्मा के खिलाफ लगे पूर्व के आरोपों को सार्वजनिक किया जाए और सभी तथ्यों की स्वतंत्र जांच कराकर कार्रवाई कराने समेत अन्य मांगे उठाई है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *