IAF Plane Crash in Telangana: तेलंगाना में पिलाटस ट्रेनिंग विमान क्रैश! जानें हादसे की वजह

IAF Plane Crash in Telangana: तेलंगाना के मेडक जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, यह मामला भारतीय वायु सेना (IAF) के पिलाटस ट्रेनिंग विमान (Pilatus pc-7) के क्रैश होने का है. यह हादसा सोमवार की सुबह 9 बजे तेलंगाना के डिंडीगुल वायु सेना अकादमी (Dindigul Airforce Academy) के आस-पास का है. इस विमान में दो पायलट थे, जिसमें से एक ट्रेनर (Trainer) और दूसरा उनका कैडेट (Cadet Trainer) था. हादसे के दौरान दोनों की मौत हो गई है.

भारतीय वायुसेना ने हादसे की जानकारी ट्वीट करते हुए दी

Indian Airforce Tweet: भारतीय वायुसेना (IAF) ने ट्वीट करते हुए बताया कि, ‘AFA हैदराबाद से नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सोमवार, 4 दिसंबर की सुबह एक पिलाटस पीसी 7 एमके II विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बेहद अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि विमान में सवार दोनों पायलटों को जानलेवा चोटें आईं. हालांकि, किसी भी अन्य नागरिक या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.’

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे से किसी भी व्यक्ति या संपत्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची है.

मेडक के पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि की

IAF Plane Crash: पुलिस अधीक्षक ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘यह डंडीगुल हवाई अड्डे का प्रशिक्षण विमान था। विमान में दो लोग थे, जिनमें से एक प्रशिक्षक और एक इंस्ट्रक्टर था। अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।’

हादसे (Plane Crash) का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि, ‘वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोई जीवित बचा है। वे यह पता लगाने के लिए इलाके की तलाशी ले रहे हैं कि क्या कोई शव बचा है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *