I Love Mohammad : महाराष्ट्र के बीड में एक मौलवी ने खुले मंच से मुख्यमंत्री योगी को धमकी दी है। मौलवी ने सीएम योगी के खिलाफ गाली भी दी है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौलाना ने अपने भाषण में सीएम योगी को खुलकर दफनाने की धमकी दी। उसने भीड़ के बीच सीएम योगी के खिलाफ बहुत बुरी बातें कही। मौलवी ने योगी को चुनौती दी है कि अगर वह यहां आते हैं तो उन्हें वहीं दफना दिया जाएगा।
धमकी का वीडियो सामने आया है
दरअसल, बीड के माजलगांव में एक खुले मंच से यूपी के सीएम योगी को दफनाने की धमकी दी गई। यहाँ ‘आई लव मोहम्मद’ नाम का कार्यक्रम हुआ था। इसी दौरान एक मौलवी ने मंच से कहा कि योगी को दफन कर देंगे। इस मौलवी की पहचान अशफाक निसार शेख के रूप में हुई है। अभी तक इस मामले में माजलगांव पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई है। सोशल मीडिया पर भी इस धमकी का वीडियो बहुत तेजी से फैल रहा है।
बीड के आई लव मोहम्मद कार्यक्रम में मौलना अशफाक निसार शेख ने कहा, “अगर उनको तू अरेस्ट करेगा, तो मैं कसम खुदा की। मुस्तफा मस्जिद के सामने से ढाबे तक नहीं पहुंच पाएगा। सीधा तुझे उठाकर दफना दिया जाएगा।”
क्या है ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान?
देश भर में ‘आई लव मोहम्मद’ नाम का अभियान चल रहा है। इसमें मुस्लिम संगठन कार्यक्रम कर रहे हैं। जुमे की नमाज के बाद कई जगहों पर प्रदर्शन किए गए। बीड में भी मस्जिद के बाहर प्रदर्शन हुआ। मुस्लिम संगठन का कहना है कि कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई गलत है। उनका आरोप है कि इससे समाज में मतभेद बढ़ रहे हैं और लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है।