Hyundai Venue Facelift Launch Date | Hyundai India में अपनी लोकप्रिय Compact SUV Venue का New Generation Model, 4 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai, इस मॉडल में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई बड़े बदलाव करने जा रही है।
नए Venue में फ्रंट और रियर बंपर को नया लुक मिलेगा, साथ ही इसमें Split Headlamp Setup, New Grille Design, Updated Alloy Wheels, LED taillights, roof rails और Sporty Rear Spoiler जैसे आकर्षक फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
Interior में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नई कार में curved display होगा जो infotainment
और instrument cluster को जोड़ेगा। इसके अलावा नया Dashboard design, AC vents, three-spoke steering wheel और Dashboard-mounted speakers जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S26 Ultra Release Date को लेकर UPDATE, पूरे मार्केट में फिर मचेगी तबाही!
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Venue में लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) features भी शामिल किया जा सकता है, जो सुरक्षा और ड्राइविंग अनुभव को और बेहतर बनाएगा।
इंजन विकल्पों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसमें वही तीन इंजन मिल सकते हैं — 1.2L naturally aspirated petrol, 1.0L turbo petrol और 1.5 litre diesel।
ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-speed manual, 6-speed manual और 7-speed DCT automatic
शामिल हो सकते हैं। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Maruti Brezza, Kia Sonet, Tata Nexon, Mahindra XUV 3XO और Renault Kiger जैसी कारों से होगा। नई Venue से उम्मीद है कि यह अपने सेगमेंट में स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के नए मानक तय करेगी।