HSSC Constable Recruitment 2024: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, ऐसे करें आवेदन|

HSSC Constable Recruitment 2024 : हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल के 5600 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 24 सितंबर 2024 है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक इस भर्ती के लिए फॉर्म नहीं भर पाए हैं और इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे बिना देरी किए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर तुरंत फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

12वीं पास अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन HSSC Constable Recruitment 2024

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना जरूरी है। अभ्यर्थी ने मैट्रिक में हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा हो। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा।

इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

कैसे करें आवेदन HSSC Constable Recruitment 2024

  • आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक फॉर एडवरटाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल्स भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

भर्ती विवरण (HSSC Constable Recruitment 2024 )

इस भर्ती के जरिए HSSC कुल 5600 रिक्त पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसमें से 4000 पद पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), 600 पद महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और 1000 पद इंडियन रिजर्व बटालियन के लिए आरक्षित हैं।

Read Also : http://Haryana Election 2024 : कुमारी सैलजा या भूपेंद्र हुड्डा? कौन होगा कांग्रेस का सीएम फेस ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *