कैसा रहेगा इस बार का बजट?

Union Budget 2024:18वीं लोकसभा के पहले सत्र की राजनीतिक गर्मी अभी कम भी नहीं हुई है और संसद के दूसरे सत्र का भी ऐलान हो गया है। यह सत्र 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 23 जुलाई को बजट भी पेश किया जाएगा। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने बजट सत्र (Union Budget) को मंजूरी दे दी है। जो 22 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में कुल 16 बैठकें होंगी। हालांकि आगामी बजट फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट का विस्तार होगा, जिसमें संकेत दिया गया था कि सरकार अपने आजमाए हुए फॉर्मूले पर ही चलेगी।

Shabd Sanchi Special रूपहली यादें | Lata Mangeshkar Death Anniversary

बुजुर्गों के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा

सूत्रों की मानें तो इस बार बजट (Union Budget) में सरकार मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए कोई घोषणा कर सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी पहले भी इस बात के संकेत दे चुके हैं जब उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए बचत बढ़ाने की बात कही थी। चुनावों के बीच प्रधानमंत्री ने 70 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए आयुष्मान योजना की घोषणा की थी। वह भी बजट का हिस्सा हो सकती है।

Rainy Day Breakfast : बारिश में 10 मिनट में झटपट बनाएं ये नाश्ता, बच्चे लेंगे चटकारा

युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप के साथ ही असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के तमाम उपाय करने जैसे प्रावधानों की भी घोषणा की जा सकती है। ध्यान रहे कि अगले तीन-चार महीनों में चार राज्यों में चुनाव हैं और लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा यहां जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी।

24 जून को शुरू होगा बजट सत्र

गौरतलब है कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चला था। इस दौरान 24 और 25 जुलाई को निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई, जबकि 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ। 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सत्रों को संबोधित किया। वह सत्र काफी गरमागरम रहा था, आगामी सत्र भी लगातार शोरगुल से घिरा रह सकता है।

https://youtu.be/zUc04aCbiTk?si=4Oc13mznDE6TjV_W

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *