महीने भर में बढ़ जायेगा Credit Score! जानें इस बात में कितनी है सच्चाई?

RBI नया निर्देश: क्रेडिट स्कोर वीकली अपडेट होगा, स्कोर बढ़ाना होगा आसान

Credit Score Improvement: आज के दौर में कौन नहीं चाहता की उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहे और वह हर तरह के फाइनेंशियल फायदे उठा सके, तो चलिए सबसे पहले आपको बता दें की आखिर क्रेडिट स्कोर क्या है, यह दरअसल व्यक्ति की फाइनेंशियल हिस्ट्री को दर्शाता है. गौरतलब है कि, क्रेडिट स्कोर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई व्यक्ति अपने फाइनेंस को कैसे मैनेज करता है और किस तरह से अपनी पेमेंट को करता है.

Credit Score एक तरह से व्यक्ति के वित्तीय स्वास्थ्य को दर्शाता है. ऐसे में एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना वित्तीय दुनिया में शानदार माना जाता है. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से आप बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं. साथ ही बैंक आपको कम ब्याज दर पर भी लोन दे सकते हैं. गिरा हुआ क्रेडिट स्कोर होने की स्थिति में बैंक अक्सर लोन को रिजेक्ट कर देते हैं या फिर उच्च ब्याज दर से लोन ऑफर करते हैं.

क्रेडिट स्कोर रेंज कितनी अच्छी होती है?

आपको बताएं यह यानी क्रेडिट स्कोर 3 अंकों का स्कोर होता है. सबसे अच्छा क्रेडिट स्कोर 700 या इससे ऊपर माना जाता है. वहीं 300 से 500 के बीच के क्रेडिट स्कोर को बुरा माना जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 600 के आसपास है तो इसे एवरेज माना जाता है.

सबसे बड़ा सवाल क्या महीने भर में क्रेडिट स्कोर बढ़ाया जा सकता है?

अब आज के दौर में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि बिगड़े हुए क्रेडिट स्कोर को क्या 1 महीने में बढ़ाया जा सकता है? या फिर क्रेडिट स्कोर को सुधारने में कितना समय लगता है. तो आपको बताएं कि बिगड़े हुए क्रेडिट स्कोर को केवल 1 महीने में नहीं बढ़ाया जा सकता है.. इसे सुधारने के लिए कम से कम 6 महीने का समय देना पड़ता है. हालांकि, 1 महीने में क्रेडिट स्कोर में मामूली सी वृद्धि देखी जा सकती है.

Credit Score को जल्दी कैसे बढ़ाएं?

आपको कुछ आसान सी बातें बताते हैं जिनको फॉलो करके आप जल्द अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं जैसे अपने सभी बिल की पेमेंट समय से करें. उसके बाद अगर कोई लोन की EMI चल रही है तो उस समय से भर दें. आज के समय में अधिकतर संख्या में यूज होने वाले क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भरें और देरी न करें. क्रेडिट कार्ड की लिमिट से हमेशा कम ही खर्च करें. बार बार लोन के लिए अप्लाई करने से बचें इससे भी क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *