Ghibli Image Tool: सोशल मीडिया में इस समय जहां देखो वहां लोग अपनी कार्टूनिश इमेज शेयर कर रहे हैं. न सिर्फ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, एक्टर्स बल्कि पॉलिटिशियन में Ghibli Image बना रहे हैं. आप Ghibli Image Tool से किसी भी इमेज को कार्टून में कन्वर्ट (Ghibli Image Converter) कर सकते हैं.
जैसे इसे देखिए
मध्य प्रदेश के सीएम ने भी छोटी बच्चियों के साथ Ghibli Image अपलोड की है. इसी तरह महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी पीएम मोदी के साथ अपनी PM Modi Ghibli Image शेयर की है.
आप किसी भी इकॉनिक इमेज या मीम की भी Ghibli Image बना सकते हैं। जैसे ये कारसेवकों की Ghibli Image
घिब्ली इमेज कैसे बनाए
How To Create Ghibli Image Hindi News: Ghibli Image बनाना बहुत आसान है Ai के ज़माने में ये सब चीज़ें बच्चों का खेल हैं. ऐसे कई Ghibli Image Ai Tools हैं मगर हम आपको Ghibli Image Ai Tool का नाम बताते हैं।
Best Ghibli Image Generating Tool
ChatGPT Plus (GPT-4o): ये सबसे आसान टूल है. कुछ नहीं करना है बस अपनी इमेज ChatGPT Plus में अपलोड करनी है और उससे अपनी भाषा में कह देना है इसे Ghibli Image में बदल दो. आपको तुरंत इमेज मिल जाएगी
Craiyon: ये भी बढ़िया Ai Tool है Ghibli Image बनाने के लिए. इसमें आप Text से भी Ghibli Image बना सकते हैं. यह Ghibli Image Ai Tool है.
Playground AI: आप इस टूल की मदद से एक महीने में 100 से ज्यादा Free Ghibli Image बना सकते हैं.
इनके अलावा भी MidJourney और Fotor जैसे Ai टूल्स हैं जो Free Ghibli Image Converter हैं।