How To Clean Water Tank : पानी की टंकी में डाल दें ये चीज, सालों की जमी गंदगी हो जाएगी साफ 

How To Clean Water Tank : आपके घर में भी पानी रखने के लिए ऊपर की टंकी या नीचे की टंकी होगी, जिसमें आप रोज पानी रखते हैं। लेकिन सालों-साल इसकी सफाई नहीं होती, जिसके कारण इसमें धूल-मिट्टी, काई और क्लोरीन के निशान बन जाते हैं। ऐसा पानी पीना या इस्तेमाल करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए समय-समय पर टंकी की सफाई बहुत जरूरी है। अब आपको इसे साफ करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और ना ही किसी प्रोफेशनल को बुलाना जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे पाँच आसान तरीके, जिनसे आप पानी की टंकी आसानी से साफ कर सकते हैं।

पानी की टंकी साफ करने के पांच तरीके 

1. सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें  

टंकी का पूरा पानी निकाल दें।  2 कप सफेद सिरका और आधा कप बेकिंग सोडा मिलाकर टंकी में डालें। टंकी की दीवारों को ब्रश या स्क्रब से साफ करें। इसे दो-तीन घंटे ऐसे ही छोड़ दें, फिर साफ पानी से धो लें और फिर पानी भरें।  

2. सफेद चूने से टंकी साफ करें  

थोड़े से पानी में चूने को मिलाकर टंकी में लगा दें। इसे दो-तीन घंटे वैसे ही छोड़ दें। चूना मिट्टी और कीटाणु मारता है।  

3. जामुन की लकड़ी से सफाई करें  

पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डालें और एक दिन के लिए छोड़ दें। इससे टंकी का पानी साफ हो जाता है और काई मिट्टी भी निकल जाती है।  

4. ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करें  

10-15 लीटर पानी में 200 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर मिलाएँ। इस घोल को टंकी में डालें और दीवारों को स्क्रब से साफ करें। दो घंटे बाद पानी साफ कर लें।  

5. क्लोरीन टेबलेट का प्रयोग करें 

1000 लीटर पानी वाली टंकी में एक क्लोरीन टेबलेट डालें। इसे 30 मिनट तक रहने दें, फिर पानी निकालकर टंकी को साफ कर लें।  

पानी की टंकी का रख-रखाव करने के अन्य टिप्स 

टंकी को हर 3-4 महीने में साफ करें। टंकी को धूल और धूप से बचाने के लिए ढक कर रखें। समय-समय पर नमक और फिटकरी मिलाएँ। रोजाना पानी का इस्तेमाल करें ताकि पानी ठहरा न जाए। आसपास या अंदर गंदगी जमा न होने दें। इस तरह आप अपनी पानी की टंकी अच्छी तरह साफ रख सकते हैं और सेहतमंद पानी का आनंद ले सकते हैं।

यह भी पढ़े : Hartalika Teej 2025 : दोपहर 1.54 बजे तक ही रहेगी हरितालिका तीज, जानिए कब करें पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *