आपके Android Phone में भी बार-बार आते हैं विज्ञापन? तो जानें इसे कैसे करें ब्लॉक

Android Phone

Block ads on Chrome Android: जब भी हम फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो फोन पर बार-बार आने वाले विज्ञापन काफी परेशान करते हैं। खासतौर पर यह विज्ञापन तब बहुत परेशान करते हैं, जब आप कोई बहुत जरूरी काम कर रहे होते हैं। ऐसे में ये विज्ञापन देख Android Users को बहुत गुस्सा आता है, लेकिन समझ नहीं आता कि इस विज्ञापन को बंद कैसे किया जाए। लेकिन आज हम आपकी इस परेशानी का हल लेकर आए हैं। आइए बताते हैं।

Android Phone
Android Phone

Android Phone में क्यों आते हैं इतने विज्ञापन?

दरअसल, ये सभी विज्ञापन हमारे द्वारा सर्च इंजन पर खोजी गई चीजों पर आधारित होते हैं। गूगल हमारे सर्च करने के नेचर को देखता है और हमें इससे जुड़े ऐड दिखाता है। मान लीजिए आपने अपने फोन में किसी बैग के बारे में सर्च किया है, तो थोड़ी देर बाद आपको इससे जुड़े नए-नए बैग के ऐड दिखने लगेगी। लेकिन कई बार यूजर्स इन ऐड से परेशान हो जाता है। ऐसे में आप अपने फोन में एक सेटिंग कर इन ऐड को रोक सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Jio और Airtel ने अपने सभी प्लान्स की कीमतों में किया इजाफा, सस्ते में रिचार्ज करना है तो अपनाएं ये तरीका

Android Phone में गूगल ऐड को कैसे ब्लॉग करें?

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की Settings में जाना है और गूगल पर टैप करना है।
  • इसके बाद आपको Manage Your Google Account पर क्लिक करना है।
  • फिर Data & Privacy पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद थोड़ा नीचे आकर Personalized Ads का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके नीचे आपको My Ad Center का ऑप्शन दिखेगा।
  • यहां आने के बाद आपको OFF का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद फिर Settings पर जाना है और Google पर टैप करना है।
  • Google पर टैप करने के बाद आपको Delete Advertising ID पर क्लिक कर इसे डिलीट करना है।
  • इसके बाद आपको आपके फोन में कोई ऐड नहीं दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें; Launched For The First Time In India! Lenovo Yoga Pro 7i Price and Specifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *