चुनाव नजदीक हैं, वोटर ID बनवा ली? आओ फुल प्रोसेस जान लो

How to Apply For Voter ID

How To Apply For Voter ID Online: आने वाले महीनों में देश के 4 राज्य, एमपी, सीजी, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल अप्रैल-मई के बीच लोकसभा चुनाव होंगे। ऐसे में चुनाव आयोग देश की जनता से अपनी-अपनी वोटर ID बनवाने और आधार से लिंक कराने की अपील कर रहा है. अगर आपके पास वोटर ID नहीं है तो कोई टेंशन लेने बात नहीं है और ना ही मतदाता पहचान पत्र बनवाने की प्रोसेस माथा-पच्ची वाली रह गई है. आप बड़े प्रेम से अपनी वोटर ID के लिए घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं. कैसे? वो हम बताएंगे।

2011 की जनगणना के अनुसार इलेक्शन कमीशन के डाटा के मुताबिक बिहार में 1.12 करोड़ युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में है ही नहीं। वोट डालना प्रत्येक भारतीय का लोकतान्त्रिक अधिकार है। भारत का संविधान हमें अपना नेता चुनने की आजादी देता है। और वैसे भी यह हमारा अधिकार नहीं हमारा कर्तव्य है।

चुनाव सिर पर है, अगर आपके पास भी वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आज ही आवेदन करें। हम आपको वोटर आईडी बनवाने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे खबर आपके काम की है गुरु, पूरी पढ़ कर जाना।

वोटर आईडी बनवाने की योग्यता

1: हर वो व्यक्ति जो भारत का नागरिक हो.
2: जिसकी उम्र 18 साल या उससे अधिक हो.
3: जिसके पास एड्रेस प्रूफ हो.


वोटर आईडी बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़

वोटर आईडी बनवाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. जैसे आपका नाम, उम्र, पता प्रमाणित हो, दो पासपोर्ट साइज फोटो ,पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, हाई स्कूल मार्कशीट, एड्रेस प्रूफ, बिजली-पानी का बिल, बैंक पासबुक, राशन कार्ड।


वोटर आईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया

वोटर आईडी बनवाने के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट करना होता है। भारतीय निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इस वेबसाइट पर भारत में होने वाले हर चुनाव की प्रोसेस के बारे में सारी जानकारी दी जाती है। देश के आगामी चुनाव के कार्यक्रम से लेकर चुनावों के लिए वोटर लिस्ट तक सब कुछ इस www.nvsp.in पर देख सकते हैं।


Voter ID Card के ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस

  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट www.nvsp.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर नीचे की तरफ आपको वोटर आईडी कार्ड को अपडेट करने का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने फॉर्म 8 खुल जाएगा।
  • यहां नाम, डेट ऑफ बर्थ, राज्य, क्षेत्र, स्थानीय पता समेत सभी जानकारियां दर्ज करें।
  • अब ऑप्शनल डीटेल्स में अपना ई-मेल एड्रेस और फोन नंबर भरें।
  • इसके बाद आपको अपना फोटोग्राफ, ओरिजिनल आईडी और एड्रेस प्रूफ के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • अपनी दी गई जानकारी को चेक करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट बटन दबाने के बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा।
  • आईडी कार्ड अपडेट होने के बाद आपको ई-मेल या मोबाइल पर मैसेज के जरिए सूचना मिल जाएगी।
  • इसके बाद आप उस राज्य के परमानेंट रेसीडेंट के रूप में पहचाने जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *