Rewa Airport बनने में कितना समय लगेगा? पता चल गया

Rewa Airport News Update: मध्य प्रदेश के रीवा शहर में बन रहे एयरपोर्ट को लेकर एक गुड न्यूज़ आई है. रीवा वालों को अब हवाई सफर करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक Rewa Airport का काम 70% तक पूरा हो गया है.

Rewa Airport Latest Pics: रीवा में बन रहे Rewa Airport का निर्माणकार्य लगभग 70% तक पूरा हो चुका है. कहा जा रहा है कि अगले साल फरवरी में यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। रीवा हवाई अड्डे के रनवे (Rewa Airport Runway) की लंबाई 1800 मीटर तय की गई है और 1400 मीटर तक का काम पूरा हो गया है. फरवरी से पहले बाकी बचे 400 मीटर रनवे का भी काम पूरा हो जाएगा।

रीवा में बन रहे एयरपोर्ट के प्रभारी एके मंडल ने बताया कि उन्हें Rewa Airport Development के लिए सरकार ने फरवरी 2024 तक का समय दिया था. बता दें कि एयरपोर्ट के रनवे की चौड़ाई 37 मीटर है. जिसमे साढ़े तीन मीटर के सोल्डर हैं. इन सोल्डर में लाइटिंग का काम किया जाएगा।

रीवा एयरपोर्ट बिल्डिंग में 50-50 पैसेंजर्स के आने-जाने की सुविधा होगी, यहां चेकिंग काउंटर और कन्वेयर बेल्ट लगाए जाएंगे। कहा गया है कि रीवा एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल का निर्माणकार्य 20 जनवरी तक पूरा हो जाएगा और ऐसी पूरी उम्मीद है कि रीवा एयरपोर्ट से फ्लाइट्स अगले साल 2024 के मध्य से ही शुरू हो जाएंगी।

राजेंद्र शुक्ल ने कहा मार्च में हवाई जहाज से भोपाल ले जाएंगे

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने शब्द साँची को दिए एक वक्तव्य में दावा किया था कि रीवा एयरपोर्ट का काम जल्द पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि आपको मार्च में हवाई जहाज से भोपाल ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *