Horrific accident in Sagra of Rewa: रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र से जहां ग्राम लउआ में इनोवा कार और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा ले कर आई। गंभीर रूप से घायल युवक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
बताया जा रहा है कि सिरमौर से रीवा की ओर आ रही इनोवा कार से बाइक सवार युवकों की सीधी टक्कर हुई है। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इनोवा कार सिरमोर से रीवा की ओर तेज गति से जा रही थी, जबकि बाइक सवार युवक रीवा से सिरमौर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लउआ बाजार में कार और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों युवक फिल्मी स्टाइल में बाइक से उछल कर कार के सामने के शीशे में जा गिरे। इस दौरान एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए सगरा पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंची।
घटना के संबंध में सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक मृतक और घायल की पहचान नहीं की जा सकी है बाइक नंबर के आधार पर दोनों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है जबकि मृतक केशव को पीएम के लिए अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया गया है और इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।