Honoring of brave sons by Ex-Servicemen Service Council on Kargil Vijay Diwas in Rewa: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की जिला रीवा इकाई के तत्वावधान में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में “विजय दिवस पर्वोत्सव” का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम 1999 के भारत-पाक कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को याद करने के लिए आयोजित होगा, जिसमें “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना ने मात्र चार दिनों में पाकिस्तानी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर ऐतिहासिक विजय हासिल की थी।कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध के साथ-साथ अन्य युद्धों और आतंकवादी घटनाओं में जिले के शहीद सैनिकों की वीर-नारियों, उनके माता-पिता और समाज व प्रशासनिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन मानस भवन में 26 जुलाई, शनिवार को सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा।