ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आ रहा है। जंहा आरोपी पिता महेश सिंह गुर्जर मंगलवार की रात अपनी ही 20 वर्ष की बेटी तनु की गोली मारकर हत्या कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पिता फरार नही हुआ बल्कि मौके पर पिस्टल लहराता रहा। जंहा पुलिस पहुची और स्थित को काबू करते हुए आरोपी पिता को अपने कब्जे में ले लिया।
शादी के लिए तैयार नही थी तनु
जानकारी के तहत ग्वालियर के महाराजपुर आर्दश कॉलोनी में रहने वाले महेश सिंह ढ़ाबा संचालित करते है। उनके बेटी तनु का विवाह 18 जनवरी को होना था और हल्दी-मेहंदी के कार्यक्रम शुरू हो गए थे। जिस लड़के से विवाह हो रहा था वह वायुसेना में नौकरी करता है। खबरों के तहत उनकी बेटी तनु यह विवाह नही करना चाहती थी बल्कि उसका आगरा में किसी युवक से प्रेम प्रंसग चल रहा था। जिसके चलते वह लगातार विवाह का विरोध कर रही थी। इस बात से उसका पिता महेश गुस्से में आ गया और पिस्टल से तनु के चेहरे पर गोली चला दिया। जिससे उसके बेटी की मौत हो गई।
मातम में बदली खुशिया
जिस घर में विवाह की तैयारी चल रही थी और सभी लोग कार्यक्रम को लेकर खुश थें, उस घर में अब मातम पसर गया है। जंहा बेटी तनु की मौत हो गई वही बेटी के हत्या के आरोप में पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।