Home Made Hair Serum : चेहरे के साथ बाल भी खूबसूरती का अहम हिस्सा होते हैं। बालों से पर्सनालिटी निखरती है। आजकल लोग बालों की परेशानियों से ग्रस्त हैं। किसी के बाल अकारण झड़ रहें हैं तो किसी के बाल असमय सफेद हो रहें हैं। कई लोग तो गंजेपन का शिकार भी हो चुके हैं। बालों से जुड़ी इन सभी समस्याओं का कारण है कि लोग बालों को लेकर चिंतित तो हैं पर देखभाल नहीं करते। जी हां, बालों को भी देखभाल की जरूरत होती है। अक्सर लोग शैम्पू के बाद बालों को जरूरी पोषण देना भूल जाते हैं। इससे बाल कमजोर होते हैं।
हेयर सिरम के फायदे
बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए ऑयल लगाना जरूरी होता है। ऑयल बालों को जरूरी पोषण देता है। बालों में हेयर सीरम लगाने से बालों की क्वालिटी अच्छी हो जाती है। यानी बाल उलझें और ड्राई नहीं दिखते हैं। हेयर सिरम (Home Made Hair Serum) से बालों में चमक आती है और बाल मजबूत बनते हैं। इससे बालों का असमय टूट कर गिरना बंद हो जाते हैं। दो मुंहे बालों की समस्या भी खत्म हो जाती है।
घर पर बनाएं हेयर सिरम (Home Made Hair Serum)
अगर आपके बाल खराब हो चुके हैं या कमजोर हो चुके हैं तो आपको बालों में हेयर सिरम लगाने की जरूरत है। इसके लिए आपको बाजार से सिरम खरीदने की जरूरत नहीं है। आप हेयर सिरम को घर पर ही बना सकते हैं। इसे बनाने में कोई खर्च भी नहीं आटा है। घर की रसोई में मौजूद कुछ चीजों से ही अच्छा हेयर सिरम तैयार किया जा सकता है।
हेयर सिरम बनाने की सामग्री
चावल – एक चम्मच
अलसी के बीज – एक चम्मच
मेथी दाना – डेढ़ चम्मच
करी पत्ता – 10-12 पत्ते
पानी – 2 कप
नारियल तेल – एक चम्मच
Also Read : Pancake Breakfast Tips : सुबह झटपट बनाना है हेल्दी नाश्ता तो बनाएं पैनकेक
हेयर सिरम बनाने की विधि (Home Made Hair Serum)
घर पर हेयर सिरम बनाने के लिए एक बर्तन में पानी उबाल लें। अब इसमें एक चम्मच कच्चा साबुत चावल, एक चम्मच अलसी के बीज और मेथी के दाने डालें। जब एक उबाल आ जाए तो इसमें करी के पत्ते डालें। अब 5 मिनट तक सभी सामग्री को उबलने दें। अब इसे एक कटोरी में छान लें। जब यह पानी नार्मल तापमान में आप जाए तो एक चम्मच नारियल का तेल मिला दें। आपका हेयर सिरम तैयार है। इसे किसी बोतल में भर कर रख लें।
कैसे करें हेयर सिरम का प्रयोग
इस DIY हेयर सिरम (Home Made Hair Serum) का इस्तेमाल बाल धुलने के बाद करना है। बालों को शैम्पू से अच्छी तरह धो लें। जब बाल सूख जाएं तो घर पर बनाए गए इस हेयर सिरम को उंगलियों की सहायता से बालों में लगाएं। हफ्ते में दो बार बालों में इस सिरम का इस्तेमाल करें। इससे कुछ ही महीनों में बालों की चमक और ग्रोथ बढ़ जाएगी।
Also Read : Liver Detox Drinks : लीवर में जमा कचरा साफ करने के लिए रोज खाली पेट पिएं ये ड्रिंक्स