Holi skincare tips: होली के हानिकारक रंगों से करें अपनी त्वचा का बचाव

Holi skincare tips

Holi Skincare Tips: होली का त्योहार खुशियों का त्यौहार माना जाता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों के साथ मिलकर रंगों का त्यौहार मनाते हैं। होली का त्योहार यूं तो काफी सौहार्दपूर्ण और मेलजोल वाला त्यौहार है । परंतु आजकल केमिकल युक्त रंगों की वजह से इस त्यौहार के रंग में भंग पड़ने लगा है। केमिकल युक्त रंगों की वजह से त्वचा और बालों को काफी नुकसान पहुंच जाता है जिसकी वजह से त्वचा संबंधित विभिन्न रोग ,एलर्जी और रैशेज(skin colors skin damage) की समस्याएं भी काफी बढ़ जाती हैं। आज हम आपको इसी समस्या का हल बताने वाले हैं, की कैसे होली के हानिकारक रंगों से आप अपनी त्वचा को कुछ आसान उपायों से (holi skincare) सुरक्षित रख सकते हैं।

Holi skincare tips
Holi skincare tips

जानिए हानिकारक रंगों से बचने के कुछ स्किन केयर टिप्स (holi skincare tips)

आज हम आपको अपने इस लेख में होली के रंगों से स्किन को बचाने के कुछ आसान उपाय बताने वाले हैं जिनको कर आप होली के रंगों का भरपूर मजा ले सकेंगे और इस दौरान आपको अपने अपनी त्वचा की चिंता करने की भी आवश्यकता नहीं होगी। आईए जानते हैं होली से पहले और होली के बाद कौन से स्किन केयर टिप्स का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

होली से पहले करें यह स्किन केयर टिप्स (before holi skin care tips)

होली खेलने से पहले यदि आप कुछ स्किन केयरे टिप्स अपनाते हैं तो होली के रंगों का आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा:

  • अपनी स्किन को खूब सारा पानी पीकर हाइड्रेटेड रखें ताकि रंगों का असर आपकी स्किन पर ना हो।
  • होली खेलने से पहले अपने शरीर पर अच्छी मात्रा में मॉइश्चराइजर या कोकोनट तेल लगाए।
    *होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर sf 30 या उससे बेहतर सनस्क्रीन लोशन लगाएं।
  • नाखूनों को रंगों से बचने के लिए इनपर नेल पेंट जरूर लगाएं।
  • वही होठों पर लिप बाम लगाना ना भूलें।

यह भी पढ़ें: PM Modi at Silvasa : ‘संडे ऑन साइकिल’ मोटापा कम करने का पीएम मोदी का फिटनेस फंडा

होली खेलने के बाद करें यह स्किन केयर टिप्स (after holi skin care tips)

होली खेलने के बाद रंगों को छुड़ाने के लिए आप निम्नलिखित स्किन केयर टिप्स अपना सकते हैं

  • अपनी स्किन से रंग छुड़ाने के लिए कोशिश करें कि आप गुनगुने या ठंडे पानी से ही नहाएं।
  • चेहरे से रंग हटाने के लिए साबुन या फेस वॉश की जगह माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।
  • इसके अलावा आप दही या बेसन के उबटन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह उबटन आपके स्किन से रंग को छुड़ाने में मदद करता है ।
  • साथ ही आप चाहें तो पूरे शरीर पर कोकोनट ऑयल या जैतून तेल भी लगा सकते हैं जिससे रंग धीरे-धीरे निकल जाता है।
  • नहाने के बाद अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल जरूर लगाएं।
  • साथ ही कोशिश करें कि आपकी बॉडी अगले दो-तीन दिन तक अच्छे से मॉइश्चराइज्ड रहे ताकि स्किन पर रैशेज ना आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *