Site icon SHABD SANCHI

Holi skincare tips: होली के हानिकारक रंगों से करें अपनी त्वचा का बचाव

Holi skincare tips

Holi skincare tips

Holi Skincare Tips: होली का त्योहार खुशियों का त्यौहार माना जाता है। इस दिन लोग अपने प्रियजनों के साथ मिलकर रंगों का त्यौहार मनाते हैं। होली का त्योहार यूं तो काफी सौहार्दपूर्ण और मेलजोल वाला त्यौहार है । परंतु आजकल केमिकल युक्त रंगों की वजह से इस त्यौहार के रंग में भंग पड़ने लगा है। केमिकल युक्त रंगों की वजह से त्वचा और बालों को काफी नुकसान पहुंच जाता है जिसकी वजह से त्वचा संबंधित विभिन्न रोग ,एलर्जी और रैशेज(skin colors skin damage) की समस्याएं भी काफी बढ़ जाती हैं। आज हम आपको इसी समस्या का हल बताने वाले हैं, की कैसे होली के हानिकारक रंगों से आप अपनी त्वचा को कुछ आसान उपायों से (holi skincare) सुरक्षित रख सकते हैं।

Holi skincare tips

जानिए हानिकारक रंगों से बचने के कुछ स्किन केयर टिप्स (holi skincare tips)

आज हम आपको अपने इस लेख में होली के रंगों से स्किन को बचाने के कुछ आसान उपाय बताने वाले हैं जिनको कर आप होली के रंगों का भरपूर मजा ले सकेंगे और इस दौरान आपको अपने अपनी त्वचा की चिंता करने की भी आवश्यकता नहीं होगी। आईए जानते हैं होली से पहले और होली के बाद कौन से स्किन केयर टिप्स का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

होली से पहले करें यह स्किन केयर टिप्स (before holi skin care tips)

होली खेलने से पहले यदि आप कुछ स्किन केयरे टिप्स अपनाते हैं तो होली के रंगों का आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा:

यह भी पढ़ें: PM Modi at Silvasa : ‘संडे ऑन साइकिल’ मोटापा कम करने का पीएम मोदी का फिटनेस फंडा

होली खेलने के बाद करें यह स्किन केयर टिप्स (after holi skin care tips)

होली खेलने के बाद रंगों को छुड़ाने के लिए आप निम्नलिखित स्किन केयर टिप्स अपना सकते हैं

Exit mobile version