Kumari Selja ने Haryana सरकार पर साधा निशाना, HKRN कर्मचारियों की बर्खास्तगी को बताया अन्यायपूर्ण

kumari shailaja

HKRN Employees Notification Kumari Selja News: Sirsa MP Kumari Selja ने Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) के कर्मचारियों की बर्खास्तगी के मुद्दे पर राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार के सेवा सुरक्षा के दावों को खोखला करार देते हुए कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी का आश्वासन देते हैं, वहीं दूसरी तरफ विभागीय आदेशों से कर्मचारियों को बेरोजगार किया जा रहा है। सैलजा ने इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस का मजबूत समर्थन जताया और कर्मचारियों के हित में तत्काल कार्रवाई की मांग की।

सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने Haryana Kaushal Rozgar Nigam (HKRN) के कर्मचारियों को हटाए जाने के सरकारी आदेशों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार विधानसभा में अध्यादेश लाकर कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा की गारंटी देने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ जमीनी स्तर पर विभागीय आदेशों के जरिए कर्मचारियों को नौकरी से हटाया जा रहा है। सैलजा ने तंज कसते हुए कहा कि या तो मुख्यमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं या उनके अधिकारी उनकी बात नहीं मान रहे।

रोहतक में 10 कर्मचारियों की बर्खास्तगी का आदेश

कुमारी सैलजा ने बताया कि रोहतक सिंचाई विभाग के एक्सईएन डब्ल्यूएस/मैकेनिकल डिवीजन ने 19 अगस्त को पत्र क्रमांक 6370-75-एचकेआरएनएल जारी कर विभिन्न पदों पर कार्यरत 10 कर्मचारियों को केवल इस आधार पर हटाने का आदेश दिया कि उनकी सेवा अवधि 5 वर्ष से कम है। उन्होंने इसे सरकार के वादों और हकीकत के बीच स्पष्ट विरोधाभास करार दिया।

कर्मचारियों के साथ अन्याय, परिवारों की आजीविका खतरे में

सैलजा ने कहा कि वर्षों से सेवा दे रहे कर्मचारियों को ‘पहले आए-पहले हटे’ जैसे प्रावधानों के तहत बेरोजगार करना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि उनके परिवारों की आजीविका छीनने जैसा है। उन्होंने सवाल उठाया कि कुछ कर्मचारी शायद अब ओवरएज हो चुके हों, ऐसे में उनके और उनके परिवारों का भविष्य क्या होगा?

कांग्रेस का समर्थन, नियमितीकरण की मांग

कुमारी सैलजा ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी एचकेआरएन सहित सभी संविदा और अस्थायी कर्मचारियों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि एचकेआरएन कर्मचारियों को हटाने के बजाय उनकी सेवाओं को नियमित किया जाना चाहिए था। यह आदेश साबित करता है कि भाजपा सरकार को युवाओं के भविष्य से कोई सरोकार नहीं है।

खाली पदों पर भर्ती की जरूरत

सांसद ने बताया कि हरियाणा के विभिन्न विभागों में लाखों पद खाली पड़े हैं। सरकार को इन पदों को भरने पर ध्यान देना चाहिए, न कि पहले से कार्यरत कर्मचारियों को हटाने पर। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के कदम सामाजिक अव्यवस्था को बढ़ावा देंगे।

कांग्रेस सरकार बनने पर पक्की नौकरी का वादा

कुमारी सैलजा ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कर्मचारियों को स्थायी करने की नीति लागू की जाएगी और उन्हें ठेकेदारी व आउटसोर्सिंग के जाल से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि एचकेआरएन कर्मचारियों को हटाने के सभी आदेश तत्काल रद्द किए जाएं और विधानसभा में पारित सेवा सुरक्षा गारंटी कानून को पूरी ईमानदारी से लागू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *