Aaj Ka Itihas: 1857: अंग्रेजों ने अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को गिरफ्तार किया. इससे एक दिन पहले वह ब्रिटिश फौज के हाथों दिल्ली हार बैठे थे और उनके सामने आत्मसमर्पण के अलावा और कोई चारा नहीं था.
1866: ब्रिटेन के प्रख्यात लेखक व इतिहासकार हर्बर्ट जॉर्ज वेल्ज़ का जन्म.
1883: अमेरिका और ब्राजील के बीच टेलीग्राफ सेवा शुरू.
1921: जर्मनी के ओपू में एक केमिकल प्लांट में धमाके में 800 लोगों की मौत.
1934: जापान के होंसू द्वीप पर आए भयंकर तूफान से 4000 लोगों की मौत.
1949: चीन में कम्युनिस्ट नेताओं ने 'पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' पार्टी की घोषणा की.
1964: माल्टा ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की.
1985: उत्तर और दक्षिण कोरिया ने परिवारों की मुलाकात के लिए अपनी सीमाएं खोली.
1991: आर्मेनिया को सोवियत संघ से स्वतंत्रता मिली.
1999: मध्य ताइवान में भूकंप से 2400 लोगों की मौत.
2000: भारत एवं ब्रिटेन के बीच बेहतर संबंध के लिए 'लिबरल डेमोक्रेटिक फ़्रेंड्स आफ़ इंडिया सोसायटी' की स्थापना हुई थी ।
2004: अमेरिका ने लीबिया से आर्थिक प्रतिबंध हटाए.
2008: रिलायंस के कृष्णा गोदावरी बेसिन में तेल उत्पाद शुरू हुआ था ।
2022: भारत के प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन