HINDU DHARMA PARIWAR REWA : दीवाली मिलन आयोजन में कलाकारों का अभिनंदन रीवा। 02 नवम्बर हिन्दू धर्म परिषद एवं रिदम म्यूजिकल ग्रुप, ब्रहमाकुमारी कला-संस्कृति प्रभाग के संयुक्त तत्वाधान में कृष्णा राजकपूर आडोटोरियम में आयोजित भव्य गीत-संगीत-नृत्य के कलाकारों जो विषाल मंच प्रदान किया गया है वह सराहनीय है। कलाकारों के सम्मान से उस क्षेत्र की कला-संस्कृति को आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होने के लिये बढ़ावा मिलता है और आज यह जरूरी काम आयोजनकर्ता कर रहे है जिसके लिये उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह सारगर्भित उदगार बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से स्व उमा परौहा चैरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ केके परौहा ने व्यक्त की। अध्यक्षता संजय गांधी अस्पताल के संचालक डॉ0 राहुल मिश्र ने करते हुये कहा कि इस आयोजन में कई बातें कहीं जिनको जोड़कर एक भव्य कार्यक्रम की परिकल्पना की गई थी जो साकार रूप में दिख रही है बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ एचपी सिंह, डॉ ज्योति सिंह, विजय मोहन तिवारी, पत्रकार मुकुन्द प्रसाद मिश्र, लोक गायिका शकुन्तला मिश्र, महिला शाखा संरक्षक डॉ गीता शुक्ला गीत,संरक्षक जगन्नाथ साहू, कायस्थ सभा के डॉ0 गोविन्द श्रीवास्तव आदि ने इस अवसर पर दीपावली के साथ म0प्र0 स्थापना दिवस पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
स्वागत किया डॉ विनोद व सुमित ने जताया आभार
स्वागत उदबोधन रिदम परिवार के डॉ0 विनोद तिवारी ने किया, आभार प्रदर्शन धर्म परिषद के संयोजक सुमित माँजवानी ने किया। मंच संचालन नीलेश श्रीवास्तव एवं अवनीश शर्मा ने सफलता पूर्वक करके दर्शको को बांधे रखा। हिन्दू धर्म परिषद के संस्थापक नारायण डिगवानी एवं अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के मार्गदर्शन में विध्य की नौ हस्तियों को विन्ध्या गौरव श्री सम्मान 2025 प्रदान किया गया जिसमें राजयोगिनी बीके.निर्मला, विजय कुमार मिश्र, संजय सिंह चौहान, अखंड प्रताप सिंह एड, डॉ आरती तिवारी, अनिल तिवारी ने उपस्थित होकर ग्रहण किया। अनुपस्थित डॉ0 दीपक अग्रवाल, केके सोहगौरा, सुनील सिंह, बद्रिका ग्रुप चेयरमैन को समिति द्वारा उनके निवास पर जाकर देने का निर्णय लिया गया। महिला शाखा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सरोज सोनी एवं शांतिधाम के संयोजक बीके.प्रकाश के मार्गदर्शन में 13 प्रतिभागियों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। सबको स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।
151 – विंध्या म्यूजिशियन आईकान एवार्ड-2025 देकर सम्मानित
इस अवसर पर रिदम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने देर रात तक दर्शकों को अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से बांधे रखा। रिदम परिवाद द्वारा विंध्य के 151 वादक एवं गायक कलाकारों को विंध्या म्यूजिशियन आईकान एवार्ड-2025 देकर सम्मानित किया। सामूहिक दीप प्रज्जवलन, आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण के साथ हार्षोल्लास के साथ आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर हिन्दू धर्म परिषद के संस्थापक नारायण डिगवानी का 69वॉ जन्म दिन सभी ने मिलकर मनाया एवं बधाई प्रेषित की। आयोेजन को सफल बनाने अवधेश श्रीवास्तव, दीपक बाधवानी, युवा अध्यक्ष विकास सेन आर्यन, महासचिव संजय सेन आदि ने प्रारंभ से लेकर कार्यम साम्पति तक सहयोग प्रदान किया।
प्रेषक
