Hera Pheri 3 Shooting: दोस्तों हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को बनने के लिए जितनी मेहनत मशक्कत प्रियदर्शन को करनी पड़ रही है, उतनी मेहनत उन्होंने शायद ही अपने करियर में किसी और फिल्म को लेकर की होगी। पहले इस फिल्म के राइट्स को लेकर काफी विवाद होते रहे जिस वजह से इसका तीसरा भाग अटकता रहा। फिर जब अक्षय कुमार ने इन विवादों को सुलझाते हुए फिल्म के राइट्स खुद ले लिए तो लगा की फिल्म बन जाएगी लेकिन जैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई परेश रावल और प्रियदर्शन के बीच मतभेद की खबरें आने लगीं।

उस समय लगा यह बात कुछ दिन की रहेगी लेकिन परेश रावल और प्रियदर्शन के बीच शुरू हुआ विवाद कब अक्षय कुमार बनाम परेश रावल बन गया यह फैंस को समझ ही नहीं आया। विवाद इतना बढ़ता चला गया कि अक्षय कुमार अदालत तक चले गए और परेश रावल ने फ़िल्म छोड़ दी। फिल्म की शूटिंग बंद हो गई और यह लगने लगा कि फिल्म डब्बे में चली जाएगी और हेरा फेरी का तीसरा भाग फैंस कभी नहीं देख पाएंगे। परेश रावल ने तो सारी बातें सोशल मीडिया पर ही बता दीं।जिससे बातें और बिगड़ गई सुनील शेट्टी ने अक्षय कुमार और परेश रावल को समझने की काफी कोशिश की थी।
सारे विवाद सुलझे अब शुरू होगी फ़िल्म की शूटिंग
सुनील शेट्टी ने जब यह देखा कि हेरा फेरी 3 की पूरी टीम बिखर रही है तो उन्होंने अपने और अक्षय कुमार की कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने के लिए परेश रावल के साथ बातचीत करना शुरू किया।इस बीच पब्लिक ने भी कई सारे कैंपेन सोशल मीडिया पर चलाए,जहां पर परेश रावल को बाबूराव का कैरेक्टर निभाने के लिए वापस जाने की बात कही गई। कुछ समय के लिए यह खबर भी चली थी कि पंकज त्रिपाठी बाबूराव का किरदार निभाएंगे। लेकिन सुनील शेट्टी की मेहनत रंग लाई और उन्होंने परेश रावल को फिल्म में वापस आने के लिए मना लिया।
और पढ़ें: Too Much with Kajol and Twinkle: वरुण धवन और आलिया भट्ट करेंगे एक बार फिर शानदार वापसी
फरवरी 2026 से शुरू होगी Hera pheri 3 की शूटिंग
परेश रावल ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा कि जब उनसे बातचीत की गई और कई सारे मुद्दों पर उनकी राय को सुना गया तब ही सारे विवाद समाप्त हो गए और प्रियदर्शन से भी उनका कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि एक वक्त पर यह भी बात हो रही थी कि बाबूराव के कैरेक्टर का स्पिन ऑफ बनाया जाए। लेकिन जब प्रियदर्शन ने कहा कि हेरा फेरी का तीसरा भाग उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी। तब हम लोगों ने इस प्रोजेक्ट को थोड़ा और बड़ा बना दिया। अब हम लोग प्रियदर्शन को एक अच्छी विदाई देना चाहते हैं ,इसलिए फिल्म का स्केल बढ़ने की वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी।लेकिन अब सारी चीजें ट्रैक पर आ चुकी हैं और प्रियदर्शन अपने बचे प्रोजेक्ट खत्म करके हेरा फेरी 3 की शूटिंग फरवरी माह से शुरू करने जा रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या हेरा फेरी 3 प्रियदर्शन के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित होगी?