Hera Pheri 3 में खलबली! Paresh Rawal ने छोड़ा अक्षय कुमार का साथ

Hera Pheri 3 Paresh Rawal News Hindi: बॉलीवुड की सबसे मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी (Hera Pheri) के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो उनके दिलों को तोड़ सकती है! खबरों के मुताबिक, परेश रावल (Paresh Rawal), जो बाबू भैया (Baburao Ganpatrao Apte) के किरदार से हर घर में छाए हुए हैं, ने हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से किनारा कर लिया है। जी हां, वो बाबू भैया, जिनके बिना रज्जु (Raju) और श्याम (Shyam) की हेरा-फेरी अधूरी सी लगती है, अब इस मच-अवेटेड सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे।

एक रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि परेश रावल (Paresh Rawal) ने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है, और इसका कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है। क्या ये क्रिएटिव डिफरेंसेस (Creative Differences) हैं, या फिर कोई और अनबन? बॉलीवुड गलियारों में तो बस यही चर्चा है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की जोड़ी अब बिना अपने बाबू भैया के कैसे हंसी का तड़का लगाएगी?

क्या है माजरा?

हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) की शूटिंग को लेकर पहले ही कई बार उलटफेर हो चुके हैं। कभी कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को कास्ट करने की बात, तो कभी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के प्रोजेक्ट छोड़ने की अफवाहें। लेकिन अब प्रियदर्शन (Priyadarshan) के डायरेक्शन में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरों के बीच परेश रावल (Paresh Rawal) का यूं अचानक बाहर होना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं। सूत्रों की मानें तो परेश (Paresh Rawal) इस बार स्क्रिप्ट या किरदार को लेकर कुछ खास उत्साहित नहीं थे, और उन्होंने इस प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया।

बिना बाबू भैया के कैसी हेरा फेरी?

Hera Pheri without Babu Bhaiya: हेरा फेरी (Hera Pheri) और फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri) की जान थे परेश रावल (Paresh Rawal) के डायलॉग्स और उनकी टाइमिंग। “उठा ले रे बाबा!” से लेकर “ये बाबूजी का माल है!” तक, उनके हर डायलॉग ने फैंस को हंसी से लोटपोट किया। अब सवाल ये है कि क्या अक्षय (Akshay Kumar) और सुनील (Suniel Shetty) बिना अपने तीसरे पहिए के वैसा ही जादू चला पाएंगे? सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा साफ झलक रहा है। एक यूजर ने लिखा, “No Babu Bhaiya, No Hera Pheri! ” तो दूसरे ने कहा, “परेश रावल के बिना तो मजा ही नहीं आएगा, ये क्या कर दिया प्रियदर्शन जी!”

क्या कहती हैं खबरें?

परेश रावल (Paresh Rawal) के हटने के बाद मेकर्स अब किसी नए चेहरे को लाने की सोच रहे हैं, लेकिन फैंस का मानना है कि बाबू भैया (Baburao) का रोल कोई और नहीं निभा सकता। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि मेकर्स परेश (Paresh Rawal) को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

प्रियदर्शन का मास्टरप्लान?

प्रियदर्शन (Priyadarshan), जिन्होंने पहली हेरा फेरी (Hera Pheri) को ब्लॉकबस्टर बनाया था, इस बार भी फैंस से वादा कर रहे हैं कि हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) में हंसी का डोज पहले से कहीं ज्यादा होगा। लेकिन परेश रावल (Paresh Rawal) के बिना क्या उनका ये दांव चलेगा? या फिर मेकर्स कोई नया ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं?

फैंस का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर हेरा फेरी (Hera Pheri) फैंस का हंगामा मचा हुआ है। कोई मीम्स शेयर कर रहा है तो कोई पुराने डायलॉग्स को याद करके रो रहा है। एक फैन ने लिखा, “परेश रावल के बिना हेरा फेरी वैसी ही है जैसे बिना मिर्ची का खाना! ” वहीं, कुछ फैंस को उम्मीद है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) मिलकर इस कमी को पूरा कर देंगे।

अब सबकी नजरें हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) के मेकर्स और प्रियदर्शन (Priyadarshan) पर टिकी हैं। क्या परेश रावल (Paresh Rawal) वापसी करेंगे, या फिर कोई नया बाबू भैया (Baburao) फैंस का दिल जीतेगा? ये तो वक्त ही बताएगा। तब तक, फैंस बस यही कह रहे हैं, “बाबू भैया, वापस आ जाओ, वरना ये हेरा-फेरी हमें हजम नहीं होगी!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *