Hera Pheri 3 Paresh Akshay Vivad: अक्षय ने ठोका परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा

Hera Pheri 3 Paresh Akshay Vivad

Hera Pheri 3 Paresh Akshay Vivad: बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म हेरा फेरी का तीसरा भाग बनने की जब से घोषणा हुई है तब से कोई ना कोई विवाद इस फिल्म के पीछे पड़ा हुआ है। जब से हेरा फेरी के तीसरे भाग के बनने की घोषणा हुई थी तभी से ही इसके फैंस इसको लेकर काफी उत्साहित थे। लेकिन इस फिल्म के बनने की घोषणा के बाद से ही इसके साथ इतने विवाद जुड़ चुके हैं कि ऐसा लगता है जैसे हेरा फेरी 3 (hera pheri 3 controversy) कभी बन भी पाएगी या नहीं।

Hera Pheri 3 Paresh Akshay Vivad
Hera Pheri 3 Paresh Akshay Vivad

क्या है हेरा फेरी को लेकर अक्षय और परेश का विवाद

हालिया विवाद हुआ है इस फिल्म के मुख्य कलाकारों अक्षय कुमार (akshay kumar) और परेश रावल के बीच में। मालूम हो कि पहले इस फिल्म का निर्देशन फरहाद साम जी कर रहे थे और हेरा फेरी 3 साजिद नाडियावाला (sajid nadiawala) प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही थी। लेकिन अक्षय को फरहाद का काम इतना पसंद नहीं आया और फैंस भी ऑनलाइन यह मांग जोर शोर से उठा रहे थे कि हेरा फेरी को उसके ओरिजिनल डायरेक्टर प्रियदर्शन(priyadarshan) ही डायरेक्ट करें। इसके बाद अक्षय कुमार ने नाडियावाला से हेरा फेरी के राइट्स खरीद लिए और फिल्म में फरहाद को हटाकर प्रियदर्शन को ले आए ।बस यहीं से ऐसे विवाद का जन्म हुआ जो अब कोर्ट तक पहुंच गया है।

क्या है पूरी कहानी क्यों ठोका अक्षय ने बाबू भैय्या पर केस (akshay kumar ne kiya paresh rawal par case)

जब परेश रावल ने हेरा फेरी 3 साइन की थी तब फिल्म को साजिद बना रहे थे लेकिन अक्षय ने साजिद नाडियावाला से हेरा फेरी 3 के राइट्स खरीद लिए और प्रियदर्शन को फिल्म में ले आए । प्रियदर्शन के आने के बाद परेश रावल को दिक्कत होने लगी उन्हें प्रियदर्शन के साथ काम करने में मजा नहीं आ रहा था। साथ ही उन्हें यह बात भी खटक रही थी कि अक्षय ने पूरे प्रोजेक्ट को टेकओवर कर लिया है तो उन्होंने अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी से अपनी फीस बढ़ाने के लिए कहा ।

लेकिन फिल्म पहले से ही साइन हो चुकी थी शूटिंग चल रही थी तो चलते शूट के बीच में परेश रावल की फीस बढ़ाना प्रोडक्शन कंपनी को मुमकिन नहीं लगा इसलिए उन्होंने इस बात को नकार दिया ।इसके बाद परेश रावल ने फिल्म को शूट करने से मना कर दिया उन्होंने बताया कि उनका इस फ़िल्म में अब काम करने का मन नहीं है। इसके बाद प्रियदर्शन और सुनील शेट्टी(sunil shetty) ने अपने बयान जारी करके कहा कि टीम में आपसी मतभेद नहीं होने चाहिए।

और पढ़ें: Aishwarya Rai’s Look in Cannes: कान्स में ऐश्वर्या राय ने दिखाया देसी और ग्लैमरस अंदाज

क्या परेश रावल भरेंगे 25 करोड़ रुपये का जुर्माना (paresh rawal to pay 25 crore to akshay kumar)

लेकिन विवाद बढ़ता गया और विवाद इतना बढ़ गया कि अक्षय कुमार को कोर्ट की मदद लेनी पड़ी और परेश रावल पर 25 करोड़ का जुर्माना ठोकना पड़ा क्योंकि अगर परेश रावल यह फ़िल्म नहीं करेंगे तो फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है,इसलिए अक्षय कुमार ने कोर्ट की मदद मांगी है।

वहीं परेश रावल भी पीछे हटने के मूड में नहीं है उन्होंने भी बोला है कि जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी उसे निपटा जाएगा लेकिन अब मैं हेरा फेरी 3 का भाग नहीं रहूंगा। अब देखते हैं यह लड़ाई क्या नया मोड़ लाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *