क्यों की, हेमा मालिनी ने शादीशुदा धर्मेंद्र जी से शादी !

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी और प्रेम कहानी से जुड़ी जानकारी

Why Did Hema Malini Marry Married Dharmendra : धर्मेंद्र जी के इस दुनिया से जाने के बाद हर किसी का ध्यान इस ओर जा रहा है कि धर्मेंद्र जी ने दो शादियाँ की थीं। एक प्रकाश कौर से और दूसरी ,अभिनेत्री ,नृत्यांगना और “ड्रीम गर्ल “कही जाने वाली हेमा मालिनी से ,पर क्यों ! जबकि धर्मेंद्र जी ,हेमा मालिनी के साथ भी नहीं रहते थे फिर आखिर दोनों ने शादी क्यों की ! तो चलिए आज इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं।

जब धर्मेंद्र जी से दो शादियों के बारे में सवाल पूछा जाता तो वो, बड़ी सादगी से कहते -“मै बहोत मोहब्बत करने वाला इंसान हूँ और ऊपर वाले ने मुझे बहोत मोहब्बतों से नवाज़ा है शायद मेरी मासूमियत उसे भा गई।” दूसरी तरफ हेमा मालिनी को भी जाने क्या-क्या कहा गया ,कई इल्ज़ाम लगे कि उन्होंने एक शादी शुदा आदमी से शादी की धर्मेंद्र जी की दूसरी बीवी तो कहा ही गया।

पर हेमा जी भी सब झेल गईं उन्होंने कहा “मुझे धर्मेंद्र जी से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि मुझे जो ख़ुशी चाहिए थी वो उन्होंने मुझे दी है ,मुझे कभी उनको ,उनकी ज़िम्मेदारी याद नहीं दिलानी पड़ी उन्होंने मेरा और हमारे बच्चों ईशा और अहाना का बहोत ख्याल रखा है। हाँ वो पहले से शादीशुदा थे चार बच्चों के पिता थे इसलिए मैंने पूरी कोशिश की थी कि मै उनके प्यार में न पडूँ लेकिन मै खुद को रोक न पाई। वो ऐसे इंसान हैं जिनके लिए मै कुछ भी सहने को तैयार हूँ इसलिए मैंने उनके परिवार वालों को भी परेशान नहीं किया और अलग रहती हूँ। मै उनकी बहोत इज़्ज़त करती हूँ और उनसे बहोत खुश भी हूँ। “

कहते हैं धर्मेंद्र जी ने भी हेमा जी से शादी करने के लिए काग़ज़ों पर अपना धर्म तक बदल लिया था क्योंकि वो अपना पहला परिवार भी नहीं छोड़ना चाहते थे। प्रकाश कौर की बात करें तो उनसे धर्मेंद्र जी ने 19 साल की उम्र में अरेंज मैरिज की थी और उनके बारे में वो कहते थे कि उन्होंने मेरे घर परिवार की ज़िम्मेदारी बहोत अच्छे से निभाई है। मेरे परिवार को एक सूत्र में बाँध के रखा है ,उन्हीं की वजह से मेरे बच्चों के बीच भी इतना प्यार है।

प्रकाश कौर ने भी कभी धर्मेंद्र जी की शिकायत नहीं की बल्कि उनका फेवर ही किया ,दो शादियों के इल्ज़ाम पर भी उन्होंने कहा कि” हेमा जी हैं ही इतनी खूबसूरत की उनपर कोई भी आदमी फ़िदा हो जाए और धर्मेंद्र जी पर किसी का दिल न आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस बात से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि हमेशा लाइम लाइट से दूर रहने वाली,अभिनेता सनी देओल, बॉबी देओल के अलावा विजेता और अजेता की माँ प्रकाश जी कितनी शिद्दत से धर्मेंद्र जी से प्यार करती हैं।

इन सब बातों को हम शायद इस नज़रिये से समझ सकते हैं कि तीनों को एक दूसरे की इज़्ज़त और ख़ुशी का ख्याल था इसलिए किसी की ज़िंदगी में किसी ने इस तरह दख़ल नहीं दी कि, किसी को भी किसी भी तरह की परेशानी हो सब अपनी अपनी मर्यादा में बंधे रहे।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *