पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सबस्टेशन (HEATHROW AIRPORT) में आग लगाने के पीछे किसी की कोई गलत मंशा तो नहीं थी
ब्रिटिश राजधानी लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट (HEATHROW AIRPORT) आज यानी शुक्रवार को बंद कर दिया गया। एयरपोर्ट के पास गुरुवार रात एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने की वजह से एयरपोर्ट (HEATHROW AIRPORT) की बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ी।
1300 उड़ानें निलंबित
इसकी वजह से 1300 उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं, जिससे 2 लाख 91 हजार यात्री प्रभावित हुए हैं। आग पश्चिमी लंदन के हेस में लगी। इसकी वजह से 5 हजार से ज्यादा घरों की बिजली आपूर्ति कट गई। यहां से (HEATHROW AIRPORT) करीब 150 लोगों को निकाला गया है।
HEATHROW AIRPORT की जांच शुरू
लंदन फायर ब्रिगेड ने 70 दमकलकर्मियों के साथ मिलकर शुक्रवार सुबह तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। हालांकि, आग अभी पूरी तरह से बुझी नहीं है। ब्रिटिश आतंकवाद निरोधी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सबस्टेशन (HEATHROW AIRPORT) में आग लगाने के पीछे किसी की कोई गलत मंशा तो नहीं थी।
13 बड़े एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द हुईं
9 मार्च को जर्मनी के सभी एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया था। इसके चलते सोमवार (भारतीय समयानुसार) को देशभर में हवाई यात्राएं ठप रहीं। हड़ताल के चलते देशभर के 13 बड़े एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द हुईं, जिनमें फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख जैसे बड़े एयरपोर्ट भी शामिल हैं। इसके चलते 5 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए। देश में 25 लाख सरकारी कर्मचारियों वाली वर्डी यूनियन ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर यह हड़ताल की थी। जर्मन समय के मुताबिक यह हड़ताल 10 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन तय समय से एक दिन पहले ही इसे शुरू कर दिया गया।