Head constable cremated with state honors in Satna: सतना में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से घायल हुए जैतवारा थाने के प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग का शुक्रवार सुबह दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। 11 दिनों तक चले उपचार के बाद भी डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके।
उनका पार्थिव शरीर शनिवार सुबह 6 बजे सतना के महदेवा स्थित उनके निवास पर लाया गया, जहां महदेवा मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके चचेरे छोटे भाई कपिल गर्ग ने दी। अंतिम यात्रा में सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार, एसएसपी आशुतोष गुप्ता, एएसपी शिवेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, आरआई देविका सिंह, जिले के तमाम थाना प्रभारी और सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए। साथी जवानों ने उन्हें कंधा दिया और पुलिस विभाग ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सलामी दी।