Haryana Assembly Election Result : जुलाना सीट से विनेश फोगाट फिर आगे निकलीं, योगेश बैरागी पिछड़े।

Haryana Assembly Election Result : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, हरियाणा की 90 सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जींद की जुलाना सीट (Vinesh Phogat Julana Result) से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट आगे चल रही हैं। बीजेपी ने विनेश के खिलाफ योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है। जुलाना सीट पर जननायक जनता पार्टी (JJP) ने एक बार फिर मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा पर भरोसा जताया है। आम आदमी पार्टी ने विनेश फोगाट के खिलाफ WWE में उतरने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कविता दलाल को टिकट दिया है।

क्या कांग्रेस 15 साल बाद अपना खाता खोलेगी? Haryana Assembly Election Result

हरियाणा की कई हाई प्रोफाइल सीटों में जुलाना सबसे अहम है। वजह, कांग्रेस के टिकट पर यहां से ओलंपियन विनेश फोगाट अपना दमखम दिखा रही हैं। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में अपना शानदार खेल दिखाया था लेकिन वह मेडल नहीं जीत पाई थीं। वहां से अयोग्य घोषित होने के बाद वह भारत आईं और राजनीति के मैदान में अपनी पहचान बनाई। कांग्रेस ने उन्हें मौका दिया और शुरुआती रुझानों में विनेश ने अपनी पार्टी को निराश नहीं किया है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक पहले राउंड की गिनती के बाद विनेश को 4114 वोट मिले हैं। वह बीजेपी के योगेश कुमार से 214 वोटों से आगे चल रही हैं।

पिछले 15 सालों से जुलाना सीट पर कांग्रेस नहीं जीत पाई है.

पिछले 15 सालों से जुलाना सीट पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है। साल 2000 से 2009 तक जुलाना से कांग्रेस के शेर सिंह विधायक थे। लेकिन उसके बाद से इस सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और जेजेपी का कब्जा रहा है। साल 2009 और 2014 में यहां इनेलो के परमिंदर सिंह ने जीत दर्ज की थी। वहीं, 2019 में जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने जुलाना सीट पर जीत दर्ज की थी।

2019 विधानसभा चुनाव का नतीजा।Haryana Assembly Election Result

हरियाणा में अक्टूबर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा के परमिंदर सिंह ढुल को 23,743 वोटों से हराया। अमरजीत को 61,942 वोट मिले, जबकि परमिंदर को 37,749 वोट मिले। कांग्रेस ने जुलाना सीट से धर्मेंद्र सिंह ढुल को मौका दिया। उन्हें 12,440 वोट मिले। हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में 67.90 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, जुलाना सीट पर 74.66 फीसदी वोट पड़े।

2019 में जुलाना विधानसभा सीट पर जेजेपी ने जीत दर्ज की थी।

2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार अमरजीत ढांडा ने जीत दर्ज की थी। अमरजीत ढांडा को इस चुनाव में कुल 61942 वोट मिले थे। उन्होंने इस चुनाव में भाजपा के परमिंदर सिंह ढुल को हराया था। परमिंदर सिंह ढुल इस चुनाव में सिर्फ 37,556 वोट ही हासिल कर पाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *