Harshit Rana: हर्षित राणा ने बताया गौतम गंभीर को अपनी सफलता का कारण

Harshit rana

2024 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के फेमस खिलाडी हर्षित राणा को अब श्रीलंका के खिलाफ वन डे मैचज़ के लिए चुन लिया गया है। हर्षित नें अपनी सफलता में तीन लोगों श्रेय दिया, जिसमे उन्होंने अपने पापा, अपने कोच और गौतम गंभीर का नाम लिया। हर्षित ने PTI के साथ हुए अपने एक इंटरव्यू में कहा की ‘गौतम भैय्या ने मुझे मॉरल सपोर्ट दिया है।’

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है जिसके लिए टीम में खिलाडियों के नाम की घोषणा हो गयी है, जिसमे KKR के अहम खिलाडी हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया गया है। हर्षित को बुमराह की जगह दी गयी है। हर्षित ने इस IPL में लगातार अच्छा ही प्रदर्शन किया है और वो गेंदबाज़ों की लिस्ट में IPL में चौथे स्थान पर रहे। हर्षित की अच्छी परफॉर्मेंस के चलते उन्हें टीम में ले लिया गया है जिसको लेकर हर्षित बहुत ही ज्यादा खुश हैं। एक इंटरव्यू में हर्षित ने अपनी कई बातें शेयर की।

KKR player Harshit
KKR player Harshit

कमरे में अकेले रोते थे हर्षित ;

इंटरव्यू में में हर्षित ने अपनी बातों को शेयर करते हुए कहा कि मै मेहनत करना पसंद करता हूँ पर इसके बाद भी जब मुझे टीम में सलेक्ट नहीं किया जाता था और जब मुझे टीम में जगह नहीं दी जाती थी तो मुझे बहुत दुःख होता था और मैं कमरे में अकेले बैठकर रोता था।

हर्षित ने कहा गौतम भैय्या ने मेरा माइंड सेट बदल दिया ;

इंटरव्यू में ही हर्षित ने कहा की मुझे यहाँ तक पहुंचाने में तीन लोगों का हाथ रहा है, जिसमे मेरे पिता, मेरे कोच अमित सर का और गौती भैया का। गौतम भैय्या ने मेरे पूरे माइंड सेट को चंग कर दिया, मेरा खेल को लेकर पूरा नजरिया ही बदल दिया। KKR में उनकी मौजूदगी होने की वजह से उन्होंने मुझे बहुत मोटीवेट किया और उन्होंने मुझे दबाव झेलना सिखाया। गौतम भैय्या कहते थे की ;

”तुम्हारे साथ सबसे ज्यादा बुरी चीज़ क्या होगी की तुमको ज्यादा रन पड़ेंगे, आप हर मैच हार जाओगे पर अगर तुम डर का समना नहीं करोगे तो बाहर कैसे निकलोगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *