Harsh Mehta Dating Malaika Arora: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के गलियारों में और सोशल मीडिया पर एक ही नाम बार-बार घूम रहा है और वह मलाइका अरोड़ा का। जी हां, मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में ह
हैं। हालांकि अपनी मूवी या आइटम नंबर की वजह से नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से।

26 नवंबर 2025 को मलाइका अरोड़ा मुंबई एयरपोर्ट पर एक मिस्ट्री मैन के साथ दिखाई दीं। यहां मलाईका काफी स्टाइलिश आउटपुट में थी और मलाइका के पीछे मास्क लगाए हुआ मिस्ट्री मैन दिखा जिसका नाम हर्ष मेहता बताया जा रहा है। और दोनों एयरपोर्ट से एक ही कार में जाते हुए कैमरे में कैद हो गए।
कौन है मलाइका अरोड़ा का मिस्ट्री मैन?
इस इवेंट के बाद से बॉलीवुड और सोशल मीडिया पर अफवाह का दौर तेज हो गया है। हालांकि इससे पहले भी मलाइका अरोड़ा इस मिस्ट्री मैन के साथ 29 अक्टूबर 2025 को enrique iglesias के मुंबई कंसर्ट में भी दिखीं और इनका एक वीडियो इंटरनेट पर भी काफी वायरल हुआ। और अब इन दोनों का एक बार फिर से साथ दिखना इस बात को हवा दे रहा है कि इन दोनों के बीच जरूर कुछ चल रहा है। क्योंकि अब मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ नहीं है परंतु वह अभी भी सोशल मीडिया पर प्यार को लेकर पोस्ट करती दिखती हैं। ऐसे में अफवाहें उड़ रही है कि अर्जुन कपूर के बाद अब मलाइका अरोड़ा हर्ष मेहता को डेट कर रही हैं।
कौन है हर्ष मेहता क्या है डेट की असलियत?
बात करें हर्ष मेहता की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे डायमंड मर्चेंट है जो 33 साल के हैं। और मलाइका अरोड़ा से 17 साल छोटे हैं। रिपोर्ट की माने तो हर्ष मेहता करोड़ो की संपत्ति के मालिक हैं और वह अपने कारोबार में इतने कामयाब है कि इन्हें फेमस होने की कोई जरूरत नहीं। परंतु वह फिर भी पब्लिसिटी से दूर रहते हैं। हालांकि आजकल वे मलाईका अरोड़ा के साथ दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से लाइमलाइट में उनका भी नाम आने लगा है। परंतु यह भी बात सोचने लायक है कि मलाइका और हर्ष मेहता का कोई भी रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर नहीं तैर रहा। बल्कि हो सकता है कि यह दोनों केवल अच्छे दोस्त हो या दोनों में कोई प्रोफेशनल रिश्ता हो।
मलाइका अरोड़ा की पर्सनल जिंदगी भी किसी मूवी से कम नहीं। ढेर सारी स्ट्रगल के बाद बॉलीवुड में अपना नाम कमाना, फिर अरबाज खान से शादी, बच्चा और उसके बाद तलाक। इसके पश्चात अर्जुन कपूर के साथ दिखाई देना और अब अर्जुन कपूर से भी ब्रेकअप होना और अब यह नया मिस्ट्री मैन। हालांकि इन दोनों के अफेयर पर अभी तक किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। परंतु कंसर्ट में एक साथ दिखना, एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट होना यह घटनाएं संकेत दे रही हैं कि शायद मलिक मलाइका के जीवन में नया अध्याय शुरू होने वाला है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
