रीवा के हर्ष बाजपेयी की जेईई में 215वीं रैंक, आईआईटी के जरिए देश सेवा अंतिम लक्ष्य

Harsh Bajpayee of Rewa got 215th rank in JEE

Harsh Bajpayee of Rewa got 215th rank in JEE: रीवा के हर्ष बाजपेयी ने जेईई मेंस की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 215वीं रैंक लाकर पूरे संभाग का व प्रदेश का मान बढ़ाया है। हर्ष की प्रारंभिक शिक्षा रीवा के बाल भारती स्कूल व उसके बाद केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 से हुई थी। रीवा से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने कोटा में तैयारी करने के बाद यह सफलता प्राप्त की है। इसके पूर्व भी वर्ष 2021 में कोरोना काल के दौरान हर्ष के द्वारा बनाई गयी ‘इजीहेल्थ डिवाइस’ के लिये उन्हे तीन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हे दिल्ली बुलाकर सम्मानित किया था ।

हर्ष के पिता विजय बाजपेयी खेल संगठन में कार्यरत हैं व उनकी माता रोली बाजपेयी केन्द्रीय विद्यालय में गणित की शिक्षिका है तथा हर्ष की पढ़ाई लिखाई में उनकी मां का सदैव पूरा सहयोग रहा है हर्ष ने अपनी इस सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा मेरा अगला लक्ष्य माह मई में होने वाली एडवांस की परीक्षा में अच्छे नंबर लाकर देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान मे प्रवेश लेना है तथा देश की सेवा करना है। उन्होंने अपनी इस सफलता के लिये माता-पिता एवं शिक्षकों को श्रेय दिया है। हर्ष की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों एवं शिक्षकों ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *