Haridwar Stampede : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़,6 लोगों की मौत लगभग 30 लोग घायल

Mansa Devi Mandir Bhagdad News In Hindi

Haridwar Stampede : उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बड़ी खबर सामने आई है। हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में आज सुबह भगदड़ मच गई। 6 लोगों की मौत हो गई है और 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे की वजह भारी भीड़ बताई जा रही है। आपको बता दें कि यह मंदिर हरिद्वार में काफी प्रसिद्ध है और हरिद्वार घूमने आने वाले पर्यटक इस मंदिर में दर्शन करने जरूर आते हैं।

भगदड़ का वीडियो सामने आया। Haridwar Stampede

मनसा देवी में भीड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि लोग एक-दूसरे से चिपके हुए हैं और चीख-पुकार मचा रहे हैं। कई छोटे बच्चे भी फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं और बाहर निकलने की कोई जगह नहीं है। हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि भगदड़ की वजह कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाना है कि वहाँ बिजली के तार में करंट है। इसी वजह से भगदड़ मची। डॉक्टरों ने भी कहा कि मौत भगदड़ के कारण हुई है।

सामने आया एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल बयान।

हरिद्वार में हुए भीषण हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जिसपर एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “हमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। लगभग 35 लोगों को अस्पताल लाया गया और 6 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकी का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टया, मंदिर मार्ग से 100 मीटर नीचे सीढ़ियों पर करंट लगने की अफवाह के कारण भगदड़ मची। हम आगे की जाँच कर रहे हैं।”

क्या करंट लगने से भगदड़ मची? Haridwar Stampede

शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना सीढ़ियों वाले रास्ते पर हुई है। आशंका जताई जा रही है कि सीढ़ियों में करंट था, जिसके बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हालाँकि, गढ़वाल के डीसी विनय कुमार ने आजतक से खास बातचीत में करंट लगने की बात को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जाँच की जा रही है। हादसे में 15 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है और 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। यह हादसा सुबह हुआ, लेकिन वहाँ स्थिति सामान्य है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने की अत्यंत दुखद सूचना मिली है। स्थानीय पुलिस व सेना और अन्य बचाव टोलियां राहत कार्यों में जुटी हुई है। सीएम ने सभी मृतकों को दो दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मैं इस संबंध में स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूँ और स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। मैं माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ।”

Read Also : Hera Pheri 3 Release Date को लेकर Akshay Kumar ने किया बड़ा खुलासा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *