Haq OTT Release Netflix: जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दिखेगी यामी गौतम के हक की लड़ाई

Haq OTT Release Netflix

Haq OTT Release Netflix: जब समाज में सच्चाई और न्याय की आवाज को दबाने की कोशिश होती है तब तक कोई ऐसा योद्धा आता है जो न्याय की नींव रख जाता है। ऐसी ही नींव रखी थी शाहबानो ने और उन्हीं की इस लड़ाई पर बनी है ‘हक’ मूवी। ‘हक’ मूवी एक ऐसी कहानी पर बनाई गई फिल्म है जिसने उस दौर में हुई संवेदनाओं और संघर्ष की दुनिया को जीवंत किया है। फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी ने मुख्य किरदार निभाए हैं और फिल्म को पहले दिन से ही धुआंधार तारीफें मिल रही है।

Haq OTT Release Netflix
Haq OTT Release Netflix

Haq फ़िल्म कलेक्शन, रिव्यू और दर्शकों का प्यार

बता दे लंबी कानूनी लड़ाई और बार-बार रिलीज डेट के पोस्टपोन के चलते आखिरकार यह मूवी सिनेमा घरों में 7 नवंबर 2025 को रिलीज हुई और पहले दिन पर ही इस मूवी है 2 करोड़ की नेट आय कमाई। दूसरे दिन पर यह कमाई 3.35 करोड़ की हुई। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार थिएटर पर शुरुआत धीमी रही परंतु वीकेंड पर मूवी ने तीव्रता पकड़ी और अब इस मूवी को समीक्षकों और दर्शकों का प्यार मिल रहा है और जल्द ही है मूवी OTT पर भी रिलीज होने वाली है।

जी हां, इस फिल्म ने रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा बटोरी है। फैन्स इसे मस्ट वॉच कह रहे हैं। खासकर यामी गौतम के अभिनय को नेशनल अवार्ड के योग्य बताया जा रहा है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धीमी रही परंतु फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ की ताकत मिली और धीरे-धीरे इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलता गया। यह फिल्म पूरी तरह से तलाक, महिलाओं के अधिकार, कानून-समाज के टकराव जैसे मुद्दों पर बनी है।

और पढ़ें: बॉलीवुड में अर्जुन रामपाल कर रहे हैं धुरन्धर मूवी से धुआंधार वापसी

Netflix ने खरीद लिए Haq के स्ट्रीमिंग राइट्स

इस फिल्म को जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म के रूप में नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट हासिल कर लिए हैं। फिल्म को 2 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है की OTT के माध्यम से यह फिल्म बिहार यूपी और छोटे शहरों और गांव के अलग-अलग दर्शकों तक पहुंचेगी और ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिलेगी।

मेकर्स का मानना है कि यदि थिएटर से कमाई कम भी रही तो डिजिटल राइट्स से वह कमाई कवर हो जाएगी। हालांकि OTT रिलीज से मुनाफे में वृद्धि तो जरूर होती है साथ ही दर्शकों तक ज्यादा पहुंच भी बनती है। ऐसे में फिलहाल ‘हक’ को देश भर में प्यार और प्रतिसाद भर भर कर मिल रहा है। परंतु 2 जनवरी 2026 के बाद जब यह फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी तो इसे और ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाएगा जो कि निश्चित ही इस फिल्म के सोशल मैसेज के लिए लाभकारी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *