‘Haq’ Film Trailer launch : Emraan Hashmi ने मुसलमानों से की अपील “ये फिल्म जरूर देखें,

'Haq' Film Trailer launch

Emraan Hashmi Film ‘Haq’ Trailer launch: Bollywood में एक बार फिर सामाजिक मुद्दों पर आधारित पावरफुल कोर्टरूम ड्रामा (Courtroom Drama) की चर्चा जोरों पर है। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ (Haq Film) का ट्रेलर कल मुंबई में लॉन्च हो गया, जो 1985 के लैंडमार्क शाह बानो केस (Shah Bano Case) से प्रेरित है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट (Trailer Launch Event) पर इमरान हाशमी ने खास अपील की – “मुसलमानों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए, क्योंकि ये लिबरल मुस्लिम पॉइंट ऑफ व्यू (Liberal Muslim Perspective) से बनी है।” फिल्म 7 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज (Theatrical Release) होगी।

‘Haq’ Film ट्रेलर की झलक

ट्रेलर की शुरुआत एक खुशहाल मुस्लिम कपलकी लव स्टोरीसे होती है, लेकिन जल्द ही ये तलाक (Triple Talaq), गुजारा भत्ता (Maintenance Rights) और न्याय की लड़ाई में बदल जाती है। यामी गौतम शाजिया बानो (Shazia Bano) का रोल निभा रही हैं, जो अपने पति अब्बास (Abbas, इमरान हाशमी) द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद बच्चों के भविष्य के लिए कोर्ट का रुख करती हैं। ट्रेलर में यामी का 8-10 मिनट का सिंगल टेक मोनोलॉग (Monologue Scene) हाईलाइट है, जो महिलाओं के संघर्ष (Women Empowerment) को बयां करता है।

‘Haq’ Film में इमरान हाशमी का किरदार

इमरान हाशमी के किरदार अब्बास एक वकील हैं, जो अपनी पत्नी के खिलाफ ही कोर्ट में खड़े हो जाते हैं। ट्रेलर में धर्म (Faith), संविधान (Constitution) और इक्वालिटी (Gender Equality) की टकराहट दिखाई गई है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर को “इमोशनल रोलरकोस्टर” कहा जा रहा है, और फैंस यामी-इमरान की केमिस्ट्री (On-Screen Chemistry) की तारीफ कर रहे हैं।

इमरान हाशमी का स्पेशल मैसेज

ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर इमरान हाशमी ने कहा, “जब मैं ऐसी स्क्रिप्ट पढ़ता हूं, तो एक एक्टर के तौर पर देखता हूं। पहली बार मुझे मुस्लिम का पॉइंट ऑफ व्यू (Muslim POV) लाना पड़ा। देश दो हिस्सों में बंटा था – एक तरफ रिलिजन और पर्सनल फेथ (Religion and Personal Faith), दूसरी तरफ सेकुलर और कॉन्स्टिट्यूशनल राइट्स (Secular and Constitutional Rights)। लेकिन डायरेक्टर और राइटर का पॉइंट Balanced Script, Neutral View और Unbiased है। ये प्रो-वुमन फिल्म है। मेरी कम्युनिटी के लिए ये लिबरल मुस्लिम पर्सपेक्टिव से बनी है। मुसलमान ये फिल्म जरूर देखें, आप इससे अलग तरीके से कनेक्ट होंगे।”

इमरान ने आगे जोड़ा, “फिल्म देखने के बाद लोगों की ओपिनियन अलग हो सकती है, लेकिन ज्यादातर को ये बैलेंस्ड लगेगी। ये एक ग्रेट पीस ऑफ वर्क है।” उनकी ये अपील वायरल हो गई है, और X (Twitter) पर #MuslimsWatchHaq ट्रेंड कर रहा है।

यामी गौतम का इंस्पायरिंग स्टेटमेंट

यामी गौतम ने इवेंट पर शेयर किया, “ये किरदार सिर्फ शाजिया का नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की आवाज है जो समाज और कानून से लड़ती हैं। मेरा 8-10 मिनट का मोनोलॉग बिना कट के शूट किया गया – ये मेरे करियर का सबसे चैलेंजिंग सीन था। शाह बानो की हिम्मत (Shah Bano’s Courage) को सलाम।” यामी ने कहा कि फिल्म महिलाओं के हक (Women’s Rights) को हाईलाइट करती है।

फिल्म की डिटेल्स

  • ‘Haq’ Film डायरेक्टर: सुपर्ण एस वर्मा (Suparn S Varma), जिन्होंने ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ (The Family Man Season 2) जैसी सीरीज डायरेक्ट की है।
  • ‘Haq’ Filmकास्ट: इमरान हाशमी (Abbas), यामी गौतम (Shazia Bano), शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha), डेनिश हुसैन (Danish Hussain), वर्तिका सिंह (Vartika Singh, डेब्यू)।
  • ‘Haq’ Film प्रोडक्शन: Junglee Pictures, Insomnia Films और Baweja Studios।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *