हैैप्पी फोर्जिंग्स का साइज 1008 करोड़ होगा। भारत के शेयर बाजार में IPO आने सिलसिला लगातार जारी है। कुछ समय पहले ही DOMS ने अपना IPO खोला था। आज हैप्पी फोर्जिंग लिमिटेड का अहम दिन है। दरसल, डोम्स के बाद हैप्पी फोर्जिंग ने आइपिओ शुरु कर दिया है।
हैप्पी फोर्जिंग ने अपने फ्रेश शेयर 400 करोड़ के जारी किए है। इसी के साथ साथ 608.59 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल पर जारी किए जा रहे हैं।
HAPPY FORGING IPO SUBSCRIPTION
हैप्पी फोर्जिंग को आईपिओ आज से खुल गया है। हैप्पी फ्रोजिंग लिमिटेड का आइपिओ 21 दिसंबर तक खुला रहेगा। यानी कि आज से गुरुवार तक हैप्पी फ्रोजिंग का आइपिओ जारी रहेगी। शेयर मार्केट के जानकारों के हिसाब से ग्रे मार्केट में आज कंपनी के शेयर 411रु के प्रिमियम पर उप्लब्ध है।
HAPPY FORGING PRICE
हैप्पि फोर्जिंग लिमिटेड का IPO प्राइस 808 से 850रु PER इक्विटी सेट किया गया है। पब्लिक इश्यू के लिए BSE(BOMBAY STOCK EXCHANGE) और NSE(NATIONAL STOCK EXCHANGE) पर जारी किया जाएगा। इसने अपना लक्ष्य रखा गया है। कंपनी ने IPO में 50 प्रतिशत हिस्से कि क्वालिफाइड इंस्टीट्युश्नल बायर्स, रिटेल निवेशकों के लिए 35 फिसदी हिस्सा और इंडिविजुअल्स के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा तय किया गया है।