पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस Hania Amir से जुड़ी 5 controversy

Hania Amir Controversy

Hania Amir Controversy: पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री Hania Amir अपनी बेतहाशा खूबसूरती, अपनी एक्टिंग के साथ-साथ कई विवादों के लिए भी जानी जाती हैं। जितनी ज्यादा सफलता उतनी ज्यादा कंट्रोवर्सी इसी का जीता जाता उदाहरण है पाकिस्तान की यह खूबसूरत अदाकारा Hania Amir, आज हम आपको इन्हीं की पांच ऐसी controversy(Hania Amir controversy) बारे में बताने वाले हैं जिसकी वजह से Hania Amir खुद विवादों में तो जरूर घिरी परंतु फैन फॉलोइंग और प्रसिद्धि और ज्यादा बढ़ गई।

Hania Amir Controversy
Hania Amir Controversy

बता दें Hania Amir पाकिस्तान की लोकप्रिय और हाई पेइंग एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक follow की जाने वाली पाकिस्तानी सेलिब्रिटी भी हैं। सोशल मीडिया पर इनके कई सारे समर्थक भी हैं तो कई सारे विरोधी जिसकी वजह से Hania Amir को कई बार आलोचना का सामना भी करना पड़ता है । परंतु यही आलोचनाएं उन्हें प्रसिद्धि की चरम सीमा पर लेकर जा रही है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Amir से जुड़ी 5 कंट्रोवर्सी (Hania Amir controversy)

फोटोशूट और फैशन चॉइस पर विवाद : Hania Amir अपने फोटोशूट और फैशन चॉइस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। पाकिस्तानी रूढ़िवादी लोग हानिया अमीर के इस पहनावे और फोटोशूट को पाकिस्तान और संस्कृति के मूल्यों के खिलाफ बताते हैं जिसकी वजह से कई बार उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा है।

असिम अजहर के साथ संबंध और ब्रेकअप : Hania Amir के गायक असिम अजहर के साथ लंबे संबंध भी रहे जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई बार ट्रोल भी किया गया । हालांकि Hania Amir ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वह अच्छे दोस्त हैं लेकिन फिर भी गायक असिम अजहर के फैंस काफी लंबे समय तक हानिया अमीर को ट्रोल करते रहे।

मेकअप आर्टिस्ट अदनान अंसारी के साथ नजदीकी : कुछ समय पहले हानिया अमीर का नाम मेकअप आर्टिस्ट अदनान अंसारी के साथ भी जोड़ा गया ,जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। वहीं पाकिस्तानी रूढ़िवादियों ने हनी के लाइफस्टाइल को लेकर सवाल भी उठाए।

लहंगा चोली पहनकर डांस वीडियो : कुछ समय पहले ही Hania Amir का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शादी में वे लहंगा चोली पहन कर बॉलीवुड डांस कर रही थी। इस वीडियो पर भी कई पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने हानिया अमीर के ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सवाल उठाए थे और हानियां के पहनावे की आलोचना भी की गई।

अमेरिका के इवेंट में बुरा व्यवहार : Hania Amir ने कुछ समय पहले ही अमेरिका के डलास में मीट एंड ग्रीट इवेंट में हिस्सा लिया था। इस दौरान हानिया अमीर को दुर्व्यवहार और गाली गलौज का भी सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से भी वे इवेंट बीच में ही छोड़ कर चली गई थी।

कुल मिलाकर सेलिब्रिटीज और कंट्रोवर्सी एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं। सेलिब्रिटीज का कैरियर न केवल उनके पेशेवर उपलब्धियों से ऊपर उठता है बल्कि उनके जीवन के विवादों से भी उन्हें प्रसिद्धि हासिल होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *