एमपी। मध्यप्रदेश में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। जारी की गई नई डेट के तहत मध्यप्रदेश में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अब नवंबर में नही बल्कि दिसबर मे होगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने शनिवार को घोषणा की कि 24 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं को बढ़ाकर 8 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक कर दिया गया है। नई समय-सारिणी जारी होने के साथ ही स्कूलों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
एसआईआर के चलते बदली गई डेट
जानकारी के तहत अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की डेट को बदले जाने के पीछे मध्यप्रदेश में चल रहे मतदाता सूची पुर्नरीक्षण का कारण सामने आ रहा है। दरअसल एसआईआर में शासकीय कर्मचारियों की डूयूटी लगाई गई है। उनके व्यस्त कार्या को देखते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र ने अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की डेट में परिवर्तन करके 8 दिसंबर से शुरू कराने का निणर्य लिए है।
कक्षा 3 से 5 की नई परीक्षा समय-सारिणी
परीक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होंगी।
8 दिसंबर, सोमवार – प्रथम भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/मराठी)
9 दिसंबर, मंगलवार – गणित / संगीत (दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए)
10 दिसंबर, बुधवार – द्वितीय भाषा (अंग्रेजी/हिन्दी, चयन अनुसार)
11 दिसंबर, गुरुवार – पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस)
12 दिसंबर, शुक्रवार – अतिरिक्त भाषा (वैकल्पिक) हिन्दी/उर्दू
