Hair Fall Remedy : गर्मियों में बालों में अधिक पसीना इकठ्ठा होता है। इस कारण अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों में बाल झड़ने की समस्या हर किसी को होती है। कई बार अधिक बाल झड़ने से गंजापन होने लगता है। अगर आप भी बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो इस लेख में हम बालों की देखभाल के लिए एक असरदार तेल (Hair Fall Remedy) बनाना बता रहें हैं, जिससे बाल गिरना कम हो जायेंगे।
गर्मियों में पसीने से झड़ते हैं बाल
बाल झड़ने की समस्या की समस्या (Hair Fall Problem) का उपचार करने के लिए पहले यह जानना जरूरी है कि बाल किस वजह से झड़ रहे हैं। आजकल बालों के झड़ने की कई वजह हो सकती हैं। मौसम में परिवर्तन होना भी बाल झड़ने का मुख्य कारण होता है। जैसे सर्दियों में रूखे होने की वजह से बाल टूट कर गिरने लगते हैं। जबकि गर्मियों के मौसम में पसीने के कारण बाल जड़ से निकल कर झड़ने लगते हैं। ऐसे में गर्मियों (summer) में बालों की समस्या ज्यादा गंभीर होती है। क्योंकि जड़ से गिरने वाले बाल फिर दोबारा वापस नहीं आते। इस तरह गंजापन (Baldness) होने लगता है। इसके अलावा भी बाल झड़ने के अन्य कारण होते हैं। शरीर में जरूरी पोषक तत्व की कमी की वजह से भी बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं।
बाल झड़ने के अन्य कारण (Reason of Hair Fall)
पॉल्यूशन केमिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल जड़ से टूट कर गिरने लगते हैं।
खराब खानपान की वजह से भी बालों को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं और बाल झड़ने लगते हैं।
हेड ऑइल मसाज न करने की वजह से भी बाल तेजी से झड़ना शुरू हो जाते हैं। क्योंकि तेल की मालिश से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है।
रोजाना बालों में कंघी (Comb) न करने से भी बाल झड़ने की समस्या हो जाती है।
बालों को झड़ने से कैसे रोके (Hair Fall Remedy)
अगर आप भी गर्मियों की मौसम में बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो सरसों के तेल से सकाल्प (Scalp) की मसाज करें। बालों के मसाज के लिए सरसों का तेल सबसे बेहतर माना जाता है। सरसों के तेल की तासीर गर्म होती है और इसलिए यह सकल्प में नए बालों को उगाने के लिए कारगर है। बालों को झड़ने से रोकने के लिए आज हम आपको एक तिब्बती उपाय बता रहें हैं। बालों के लिए यह जादुई तेल सरसों के तेल (Mustard Oil) में कुछ चीजों को मिलाकर तैयार किया जाता है।
Also Read : Heat Rash Remedy : गर्मियों में इस घरेलु नुस्खे से मिलेगी घमौरियों से राहत
तिब्बती हेयर ऑइल बनाने की विधि (Hair Fall Remedy)
बालों के झड़ने (Hair Fall Remedy) से रोकने के लिए तिब्बती तेल बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको सरसों का तेल लेना है। अब अमरबेल, आंवला, शिकाकाई और रीठा को 25 ग्राम की बराबर मात्रा में लेना है। अब इन सभी चीजों को धोकर सुखा लेना है। सूखने के बाद इन सभी चीजों को सिलबट्टे पर अच्छी तरीके से पीसना है। इस पाउडर को सरसों के तेल में मिलाकर रख लें। 4 से 5 दिन बाद आप देखेंगे कि यह तेल लाल रंग का दिखने लगा है। जब यह लाल रंग का दिखने लगे तो समझ लीजिए आपका तेल तैयार हो गया है।
तिब्बती तेल को कैसे करें इस्तेमाल
घर पर तैयार किए गए इस तिब्बती तेल (Tibeti Hair oil) को हफ्ते में दो बार बालों पर लगाना है। रात को सोने से पहले इस तेल से सर की अच्छी तरह से मसाज करें। तेल लगाने के बाद किसी कपड़े से बालों को अच्छी तरह से कर कर ले। सुबह उठकर किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो ले। ऐसा करने से एक ही महीने में बाल झड़ना कम हो जाएगा।