Site icon SHABD SANCHI

बारिश में बालों की ख़ूबसूरती बरकरार, हेयर केयर टिप्स और असरदार घरेलू हेयर पैक

Hair Care Remedies

Hair Care Remedies

Hair Care Tips In Hindi: मानसून की बूंदें जहां दिल को सुकून देती हैं वहीं बारिश का पानी बालों के लिए बेहद नुकसानदायक साबित होता है ये मौसम बालों की सेहत को लेकर जैसे एक चुपचाप चुनौती बनकर आता है। नमी और बारिश का पानी स्कैल्प में डैन्ड्रफ, इरिटेशन और हेयर फॉल का कारण बनता है। लेकिन घबराइए नहीं। इस लेख के माध्यम से आपकी इस परेशानी का हल निकल सकता है। बस,थोड़ी सी समझदारी और कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप अपने बालों को इस मौसम में भी चमकदार और हेल्दी रख सकती हैं।

रेनी वेदर हेयर केयर के ज़रूरी टिप्स

होम मेड 4 तरह के हेयर पैक यानी मानसून का हेयर टॉनिक
मेथी और दही का हेयर पैक डैंड्रफ के लिए

2 – चम्मच मेथी पाउडर
3 – चम्मच दही
सबको मिलाकर स्कैल्प में, 30 मिनट रखें और धो लें,

बहुत ज्यादा डेंड्रफ हो तो इसे माह में एक से दो बार ही ट्राई करें।

नीम एलोवेरा हेयर पैक,जड़ से मिटाए इंफेक्शन
1- चम्मच नीम पाउडर
2 – चम्मच एलोवेरा जेल

बालों में जहां भी संक्रमण का अंदाजा हो या तेज़ खुजली होती हो इस माह में दो से तीन बार लगाने से किसी भी तरह के इंफेक्शन,जलन या खुजली में राहत देता है।

अंडा शहद और दही वाला हेयर पैक बालों को बनाए सॉफ्टनेस एण्ड शाइनी
एक अंडा और 1 चम्मच शहद साथ में 2 चम्मच दही।

यह पैक बालों को गहराई से पोषण देता है जिससे वो सॉफ्ट व साइनी नजर आते हैं। इसे माह में एक बार लगाना काफ़ी है।

केले और नारियल तेल का पैक हेयर ड्रायनेस के लिए
पका केला मैश करें और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर लगाएं इससे बालों का रूखापन दूर होता है और बाल स्वस्थ व सुंदर दिखते हैं।

विशेष :- मानसून में बालों की केयर चुनौती जरूर है, लेकिन सही रूटीन और घरेलू उपायों से आप बालों का चिपचिपापन दूर कर , अपने बालों को थोड़ा सा समय देकर न सिर्फ डैंड्रफ से बचा सकती हैं बल्कि इन्हें खूबसूरत भी बना सकती हैं तो इस बारिश में भी आपके बाल भी घटाओं संग उड़ेंगे लेकिन सिर्फ हवा में, न कि ज़मीन पर।

Exit mobile version