MP News: ग्वालियर में एक लॉ कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर को छात्र द्वारा एसिड अटैक की धमकी देने का मामला सामने आया है। छात्र ने दोस्ती का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर यह धमकी दी। डर से महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
Gwalior News in Hindi: ग्वालियर में एक लॉ कॉलेज से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कॉलेज के एक छात्र, दुष्यंत सागर ने असिस्टेंट प्रोफेसर को धमकी दी कि यदि उसने दोस्ती नहीं की तो वह तेजाब से उसका चेहरा जला देगा। छात्र ने कथित तौर पर प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव डाला। पीड़िता ने परिजनों के साथ मुरार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया।
छात्र की लगातार परेशान करने की हरकतें
लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत पीड़िता ने बताया कि दुष्यंत सागर लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। शुरू में उसने इन हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन छात्र की बदतमीजी बढ़ती गई। उसने कई बार कॉलेज में प्रोफेसर को रोककर दोस्ती के लिए दबाव डाला और अभद्र व्यवहार किया।
घर तक पीछा, दी तेजाब की धमकी
महिला ने बताया कि दुष्यंत ने सारी हदें पार करते हुए उसका घर तक पीछा करना शुरू कर दिया। एक दिन, घर से मात्र 100 कदम की दूरी पर उसने प्रोफेसर को धमकी दी कि यदि उसने दोस्ती नहीं की तो वह तेजाब से उसका चेहरा जला देगा। इस धमकी से घबराई पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पहले भी हुई थी शिकायत की कोशिश
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले भी दुष्यंत ने प्रोफेसर को सरेराह रोककर दोस्ती के लिए दबाव डाला था। तब पीड़िता डरकर पड़ाव थाने पहुंची थी, लेकिन उसे थाने जाते देख आरोपी वहां से भाग गया। इसके बावजूद उसने प्रोफेसर को परेशान करना जारी रखा।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
परिजनों के साथ मुरार थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपी छात्र दुष्यंत सागर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना कॉलेज परिसर में सुरक्षा और शिक्षक-छात्र संबंधों पर गंभीर सवाल उठाती है।