Gwalior Constable Assaulted: नशे में धुत बदमाशों ने आरक्षक को लहूलुहान कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और शासकीय कार्य में बाधा डालने व मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
Gwalior Constable Assaulted: ग्वालियर शहर में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ये बदमाश न केवल आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, बल्कि पुलिस पर भी हमला करने से नहीं हिचक रहे। खाकी का खौफ बदमाशों में खत्म होता नजर आ रहा है, जिसके चलते वे पुलिस के साथ मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला इंदरगंज थाना क्षेत्र के रोशनी घर रोड का है, जहां रात में गश्त कर रहे एक पुलिस आरक्षक पर बदमाशों ने हमला कर दिया।
घटना के अनुसार, जनकगंज थाने में पदस्थ आरक्षक सत्यभान गुर्जर रात में गश्त पर थे। देर रात उनकी गाड़ी सड़क किनारे एक खंभे से टकरा गई। इसके बाद आरक्षक आगे बढ़े, लेकिन तभी रोहित प्रजापति और उसके तीन-चार साथियों ने पुलिस वाहन को रोककर आरक्षक के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। नशे में धुत बदमाशों ने आरक्षक को बुरी तरह पीटा, जिससे उनके नाक-मुंह से खून निकलने लगा। अकेले होने के कारण आरक्षक असहाय होकर मदद की गुहार लगाते रहे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। लोग कहने लगे कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रोहित प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। आरक्षक की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया और उसका जुलूस भी निकाला।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि इंदरगंज थाना पुलिस ने आरक्षक से मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।