Rewa News: पान मसाला व्यापारी पर 1.25 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी, स्वेच्छा से सरेंडर किया कर

GST theft worth Rs. 1.25 crore caught on spice trader in Rewa

GST theft worth Rs. 1.25 crore caught on spice trader in Rewa: रीवा शहर के कटरा क्षेत्र में प्रमुख पान मसाला व्यापारी मोहनलाल वंसत कुमार मोहनलाल जायसवाल के परिसरों पर जीएसटी विभाग की एंटी-ईवेजन टीम की छापेमारी शुक्रवार देर रात समाप्त हुई। इस कार्रवाई में सवा करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा हुआ, जिसे व्यापारी ने स्वेच्छा से सरेंडर कर दिया।

बतादें कि जीएसटी एंटी-ईवेजन टीम ने मंगलवार को व्यापारी के ठिकानों पर छापा मारा था। जांच लगातार दो दिन चली, लेकिन बीच में व्यापारी की तबीयत बिगड़ जाने से एक दिन कार्रवाई रोकनी पड़ी। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद शुक्रवार देर रात तक कर गणना पूरी की गई। उपायुक्त उमेश त्रिपाठी की मौजूदगी में व्यापारी ने 1.25 करोड़ रुपये का चेक विभाग को सौंपा। इससे मामला सुलझ गया।

यह दिसंबर माह में जीएसटी विभाग की चौथी बड़ी कार्रवाई है। अब तक विभिन्न मामलों में दो करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी उजागर की जा चुकी है। विभाग की सख्ती से कर अनुपालन बढ़ाने और राजस्व वसूली मजबूत करने का प्रयास जारी है।यह कार्रवाई जीएसटी व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *