GST Reform: American President Trump Tariff लागू होने के बाद भारत के Textile Sector से जुड़े हुए कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. गुड न्यूज़ यह है कि टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर जल्द ही रिकवरी कर सकते हैं. जी हां! आने वाले तीन और चार सितंबर को GST काउंसलिंग की मीटिंग होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग में सिंथेटिक फिलामेंट यार्न (कपास) और स्विंगिंग थ्रेड पर लगने वाले GST दर को घटाने का फैसला लिया जा सकता है.
12℅ से घटकर 5℅ होगी GST दर
खबरों के अनुसार सिंथेटिक फिलामेंट यार्न और स्विंगिंग थ्रेड पर लगने वाले 12% के GST दर को कम करके 5% पर लाया जा सकता है. जिसका सीधा फायदा टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनियों को मिलेगा और इस कदम के चलते टेक्सटाइल शेयरों में तेजी भी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा कार्पेट और गॉज पर लगने वाला 12% का मौजूदा दर भी घट करके 5% पर आ सकता है जबकि दूसरी तरफ रेडीमेड गारमेंट्स पर लगने वाला जीएसटी 5% से बढ़कर के 18% हो सकता है जो वर्तमान समय में 12% पर है अर्थात रेडीमेड गारमेंट्स की कीमतों में ढाई हजार रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
नोट कर लो इन शेयरों के नाम
तीन और चार सितंबर को होने वाली GST काउंसिल की मीटिंग में अगर इसी प्रकार के फैसले लिए जाते हैं तो इसका सीधा असर वर्धमान टेक्सटाइल्स, अरविंद, आदित्य बिरला फैशन, पेज इंडस्ट्रीज, ट्रेंट, वेदांता फैशन जैसे शेयरों पर देखने को मिल सकता है. विशेषकर वर्धमान टेक्सटाइल का शेयर इस समय न्यूज़ में बना हुआ है बीते गुरुवार को शेयर 13% की जबरदस्त तेजी के साथ ट्रेड करते हुए नजर आया है. शेयर में स्ट्रांग वॉल्यूम भी देखी जा रही है.
बता दे कि बीते दिनों अमेरिका ने भारत पर 25 फ़ीसदी का इंपोर्ट टेरिफ ऐलान किया था उसके बाद 25 फ़ीसदी का अतिरिक्त इंपोर्ट टेरिफ लगा दिया था इस प्रकार बीते बुधवार से भारत के कंपनियों पर अमेरिका में समान निर्यात करने पर 50 फ़ीसदी का टेरिफ देना पड़ रहा है. जिसका बुरा असर टेक्सटाइल समेत कई सेक्टर की कंपनियों पर पड़ रहा है. अब जीएसटी कम होने से इन कंपनियों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
शेयरों में क्या करें
गौरतलब है की जब GST काउंसिल की बैठक होगी तभी कयासों पर विराम लगेगा. इतना ही नहीं आपको बता दें कि इन स्टॉक्स में कमाई का मौका भी है लेकिन, इसके पहले आपको खुद रिसर्च कर लेना चाहिए या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले लेना चाहिए.