GST Reform का स्टॉक मार्केट में होगा गहरा असर! यहाँ बढ़ेगी डिमांड?

GST Reform Impact on Share Market: Independence Day के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि Diwali तक जनता को Tax कटौती का बड़ा गिफ्ट मिल सकता है. GST सरलीकरण की प्रक्रिया सरकार के द्वारा तेजी से की जा रही है.

GST रिफॉर्म से स्टॉक मार्केट को उम्मीद है कि इसका असर Cement, Auto, Retail, Hotel जैसे सेक्टर के लिए लाभदायक होगा. GST दर में कटौती के साथ ही RBI के द्वारा ब्याज दरों में भी कटौती का अनुमान लगाया जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो यकीन मानिए ऑटो सेक्टर के साथ दो पहिया वाहनों की डिमांड में भी वृद्धि देखी जा सकती है.

क्या है रिसर्चर का अनुमान

GST Reform का विभिन्न क्षेत्रों पर पॉजिटिव इम्पैक्ट होने वाला है. विशेषज्ञों की मानें तो ऑटोमोबाइल सेक्टर में 28% वाले वाहनों के लिए GST की रेट कम की जा सकती है. जिससे इस सेक्टर में ट्रैक्टर यात्री वाहन और दो पहिया वाहनों के डिमांड बढ़ेगी. जिसका असर स्टॉक मार्केट पर भी होगा. Experts की सलाह है कि Mahindra & Mahindra, Maruti Suzuki, Hero Motocorp, Escorts के शेयर पर सकारात्मक असर हो सकता है.

ऑटो सेक्टर में होगा सबसे ज्यादा फायदा

Quantum AMC की Equity Fund Manager क्रिस्टी मथाई का GST Rate Cut के बारे में कहना है कि इसका सबसे ज्यादा लाभ ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में होगा. इसमें भी सबसे ज्यादा दो पहिया वाहनों को फायदा होगा. क्योंकि रेट कट से कीमतों में कटौती होगी और कीमतों में कटौती होने से डिमांड बढ़ेगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि RBI के द्वारा ब्याज दरों में कटौती होने से लोन में वृद्धि को भी बढ़ावा मिलेगा.

GST रिफॉर्म की खबर के बाद से शेयर बाजार में बढ़त दर्ज हो रही है. बीते दिन निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 4.2%, मारुति सुजुकी में 8.9%, हीरो मोटोकॉर्प में 6% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.5% की वृद्धि रिकॉर्ड हुई.

Cement Sector को भी GST Reform से काफी लाभ होने की उम्मीद है. सीमेंट की GST दर कम हो सकती है, लेकिन बुनियादी ढांचे और रियल स्टेट के यूजर्स को मिलने वाले लाभों को लेकर अभी भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई. हालांकि नई जीएसटी रेट से एयर कंडीशनर जैसे उपभोक्ता सामानों के डिमांड में वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य और बीमा क्षेत्र की बात करें तो इस क्षेत्र में भी लंबे समय से जीएसटी कटौती का इंतजार था, यानी जीएसटी रिफॉर्म का इस क्षेत्र को भी लाभ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *