GST raid on the premises of two major bullion traders in Rewa: नए साल की शुरुआत में ही जीएसटी विभाग ने रीवा शहर में सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए दो प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारियों के दुकानों और आवासों पर बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एक साथ छापेमारी की। इस अचानक हुई कार्रवाई से पूरे सर्राफा बाजार में हड़कंप मच गया।
जीएसटी एंटी-एवेजन टीम ने फोर्ट रोड स्थित दो प्रमुख प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। इनमें सिंघाड़ा वाले न्यू गुप्ता गोल्ड पैलेस, जिसके मालिक रामकुमार गुप्ता हैं, और दूसरा गुप्ता ऑर्नामेंट्स हाउस, जिसके प्रोप्राइटर पी.के. गुप्ता हैं। दोनों व्यापारी शहर के सबसे पुराने और सम्मानित सर्राफा कारोबारियों में गिने जाते हैं।
जीएसटी एंटी-एवेजन उपायुक्त विवेक द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंची टीम को शुरुआत में व्यापारियों ने सामान्य ग्राहक समझ लिया। लेकिन जैसे ही टीम ने अपना परिचय “जीएसटी एंटी-एवेजन” के रूप में दिया, व्यापारियों के होश उड़ गए।आरोप गंभीर हैं – दोनों व्यापारियों पर वास्तविक कारोबार की तुलना में जीएसटी रिटर्न में काफी कम टर्नओवर दिखाने का संदेह है। इसी आधार पर टीम ने दुकानों के साथ-साथ उनके आवासीय परिसरों पर भी छापा मारा।
वर्तमान में टीम स्टॉक की भौतिक सत्यापन, खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड, बिल बुक और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। कर चोरी की सटीक राशि जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी। गौरतलब है कि पिछले महीने भी रीवा जिले के चार अलग-अलग स्थानों पर जीएसटी टीम ने इसी तरह की छापेमारी की थी।
